ताबें के बर्तन में पानी पीने के ये 10 फ़ायदे जान कर इससे दूरी बना कर रहना मुश्किल होगा

Akanksha Tiwari

सालों पहले हमारे पूर्वज खाने-पीने के लिये तांबे के बर्तनों का अधिक यूज़ करते थे. हांलाकि, कुछ घरों में अभी पानी के लिये तांबे के बर्तनों का ही इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आज कल E-commerce वेबसाइट्स भी तांबे के बर्तनों को ख़ूब प्रमोट कर रही हैंं. तांबे के बर्तनों को महत्व देने की ख़ास वजह भी है. इसी को मद्देनज़र रखते हुए हमारे बड़े-बुज़ुर्ग पानी पीने के लिये इसका यूज़ करते हैं. 

आइये जानते हैं कि तांबे के बर्तन में पानी पीने के क्या फ़ायदे हैं: 

1. तांबे के बर्तन में पानी पीने से शरीर की अशुद्धियां दूर होती हैं. 

amazon

2. ये हमारे ख़ून को भी साफ़ रखता है. 

forrestandlove

3. हार्ट या किडनी के मरीजों को तांबे के बर्तन में पानी पीने से काफ़ी फ़ायदा मिलता है. 

health

4. इससे शरीर में कॉपर की कमी भी पूरी होती है. 

oneworldayurveda

5. त्वचा संबधी समस्याओं से राहत मिलती है. 

ashleyneese

6. तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी पाए जाते हैं, जिस वजह से ऐंठन, सूजन या दर्द की समस्या नहीं होती. 

apclinicvadodara

7. तांबे के बर्तन में पानी पीने से थॉयराइड मरीज़ों को भी काफ़ी फ़ायदा पहुंचता है. 

suchtv

8. तांबे के बर्तन में पानी पीने का सबसे बड़ा फ़ायदा है कि इससे स्किन ग्लोइंग और जंवा दिखती है. 

cheerrss

9. ये एनीमिया से निपटने में भी काफ़ी कारगर है. 

chennaifoodblog

10. पाचन तंत्र बेहतर होता है. 

vedicgo

इतने फ़ायदे जानने के बाद शायद ही कोई होगा, तांबे के बर्तन से दूरी बना कर रह पाए. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका