मिट्टी के बर्तन में बनी डिशेज पसंद हैं, तो इनमें खाना बनाने के ये 5 ज़बरदस्त फ़ायदे भी जान लो

J P Gupta

Earthen Pot Cooking: मिट्टी के बर्तन शुरू से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं. मगर आधुनिक समय में ये लगभग सभी घरों से नदारद हो गए. गांव में पहले मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाया जाता था, जिन्हें ‘हांडी’ कहा जाता था. अब तो बस मिट्टी के बर्तन के नाम पर कुछ एक घरों मिट्टी का घड़ा दिखाई दे जाता है.

jopreetskitchen

इन बर्तनों को लेटेस्ट स्टील, तांबे या एल्युमिनियम के बर्तनों ने रिप्लेस कर दिया है.मगर मिट्टी के बर्तनों (Earthen Pots) में खाना पकाने के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ होते हैं. ये न सिर्फ़ फ़ूड के पोषक तत्वों को बरकरार रखते हैं बल्कि उसमें नया क्लेवर भी लेकर आते हैं. मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाने के क्या-क्या फ़ायदे होते हैं इसी बारे में आज हम जानेंगे. 

ये भी पढ़ें: Health Benefits of Matka Water: गर्मी में मटके का पानी पीने से मिलेंगे ये 10 फ़ायदे

1. खाने का बढ़ जाता है स्वाद (Add An Earthy Flavour)

parenting

मिट्टी की प्रकृति क्षारीय होती है. इसलिए जब हम इनमें खाना बनाते हैं तो इनका स्वाद बढ़ जाता है. ये उसमें नया क्लेवर लेकर आते हैं. मिट्टी के बर्तन आप करी, सॉस, सूप और मीट पका सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Benefits Of Potato For Skin And Hair: ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बाल चाहिए तो आलू के ये 6 फ़ायदे जान लो

2. पोषण को भी बढ़ाते हैं (Adds More Nutrients)

ecs

ये न सिर्फ़ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि उनमें कुछ पोषक तत्व भी जोड़ते हैं. ये उसमें आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे खनिज एड करते हैं. इन बर्तनों में छोटे-छोटे न दिखने वाले छिद्र होते हैं, इसलिए ये इनमें खाना पकाते समय हीट और नमी को समान रूप से पूरे भोजन में वितरित करते हैं. इस तरह भोजन का पोषण बरकरार रहता है.

Earthen Pot Cooking

 3. pH लेवल को करते हैं मेंटेन (Neutralize The pH Level)

giverecipe

मिट्टी के बर्तन की क्षारीय प्रकृति आपके खाने में मौजूद एसिड (अम्ल) के साथ रिएक्शन कर उसके pH लेवल को बैलेंस करती है. इस तरह ये भोजन को और भी स्वास्थ्यवर्धक बनाते हैं. 

4. दिल के लिए होता है बेहतर (Better For Your Heart)

anuna

हांडी में खाना बनाते समय तेल का कम इस्तेमाल करना पड़ता है क्योंकि ये खाने में मौजूद नेचुरल तेल और नमी को बरकरार रखता है. इस तरह ये दिल के लिए भी बेस्ट होता है. स्टील के बर्तन की तुलना में इसमें खाना पकाने में भी कम समय लगता है. 

5. किफ़ायती भी है (Pocket Friendly)

xploringindia

मिट्टी के बर्तन पूरे देश में आसानी से और कम दामों पर उपलब्ध हो जाते हैं. इसलिए इन्हें ख़रीदने के लिए आपको अपनी जेब में छेद होने का डर भी नहीं सताएगा. साथ ही आप इस तरह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सपोर्ट करेंगे.

रोज़ न सही कभी-कभी या छुट्टी वाली दिन तो हांडी में खाना पकाया ही जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें