Billionaires Bizarre Food Habits : आजकल अच्छी हेल्थ (Health) पाने और ख़ुद को फ़िट रखने के लिए काफ़ी लोग हेल्दी फ़ूड और लाइफ़स्टाइल पर स्विच कर रहे हैं. एक हेल्दी डाइट न्यूट्रीशन देती है और आपको कई बीमारियों से दूर रखती है. साथ ही में ये आपकी बॉडी के लिए एक ईधन की तरह काम करती हैं, जिससे आपको एनर्जी मिलती रहती है. जब हम अमीर और फ़ेमस अरबपतियों को देखते हैं, तो हम कहीं ना कहीं अपने मन में ये सोच लेते हैं कि वो डेली लाइफ़ में अच्छी से अच्छी चीज़ें खाते होंगे, जो उनकी सेहत के लिए बढ़िया होती होंगी. लेकिन आपको बता दें कि आप बिल्कुल ग़लत सोच रहे हैं. काफ़ी बार फ़ेमस अरबपतियों ने अपनी खाने की आदतों के बारे में खुलकर बात की है.
आइए आपको दुनिया के कुछ फ़ेमस अरबपतियों की खाने की आदतों के बारे में बता देते हैं, जो आपको हैरान कर देंगी.
1- सैम आल्टमैन
OpenAI चैट GPT के सीईओ सैम आल्टमैन ने हाल ही में अपने हेल्थ रूटीन के बारे में अपने ब्लॉग में बात की है. उन्होंने बताया कि वो काफ़ी सारा प्रोटीन शेक डेली पीते हैं. साथ ही वो अपनी एज को कंट्रोल करने के लिए मेटाफोर्मिन टेबलेट भी लेते हैं. उन्होंने ये भी लिखा है कि वो चीनी या अतिरिक्त मसालेदार कुछ भी खाने से बचते हैं, क्योंकि ये सारे फ़ूड आइटम्स उनके पाचन को बढ़ा सकते हैं या सूजन पैदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : मिलिए 7300 करोड़ की कंपनी Zepto के मालिक कैवल्य वोहरा से, जो भारत के यंग अरबपतियों में से एक हैं
2- मार्क ज़ुकरबर्ग
फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने एक बार अपने फ़ेसबुक पोस्ट में बताया था कि साल 2011 से वो उन्हीं जानवरों को खाते हैं, जिन्हें उन्होंने ख़ुद मारा है. उन्होंने इसमें ये भी बताया था कि उन्होंने सबसे पहले लॉबस्टर को मारा था, जिसे उन्होंने एक उबलते हुए पॉट में फेंक दिया था. जानवरों का शिकार करके वो उन्हें कसाई के पास भेजते हैं, फिर वो उन्हें टुकड़ों में काटकर वापिस जुकरबर्ग को लौटा देता है.
3- बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने साल 2014 में अपने ब्लॉग में इस बात का ज़िक्र किया था कि उन्हें जंक फ़ूड से प्यार है, जिसमें डाइट कोक उनकी फ़ेवरेट है. वो इसकी 3-4 कैन एक दिन में ख़त्म कर देते हैं. उन्होंने बताया था कि एक बार पूरे साल में उन्होंने लगभग 15 किलोग्राम की डाइट कोक की कैन ख़त्म कर दी थीं.
4- वारेन बुफ़े
बर्कशायर हेथवे के चेयरमैन और सीईओ वारेन बुफ़े दुनिया के सबसे सक्सेसफुल निवेशकों में से एक हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि हेल्दी ब्रेकफ़ास्ट ना लेकर वो आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. साथ ही वो लंच में फ्रेंच फ्राइज़ खाते हैं और एक दिन में क़रीब 5 कोका-कोला की बोतल पी जाते हैं.
ये भी पढ़ें : वो 5 अरबपति जो हैं मुकेश अंबानी के पड़ोसी, इनकी संपत्ति जानकर मुंह खुला का खुला रह जाएगा
5- एलन मस्क
टेस्ला, ट्विटर और स्पेस X के संस्थापक एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर बताया था कि वो मीठा खाने के शौकीन हैं. साथ ही वो ब्रेकफ़ास्ट में डोनट्स खाते हैं.
6- मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के सीईओ मुकेश अंबानी का फ़ेवरेट फ़ूड दाल चावल है. हालांकि, उन्हें स्ट्रीट फ़ूड भी बेहद पसंद है. उनकी फेवरेट डिश स्वाति स्नैक्स के फ़ूड आइटम्स और मतुंगा के कैफे मैसूर का डोसा है.