बॉलीवुड Celebs भी हमारी तरह घर पर खाना आर्डर करते हैं, लेकिन मात्र 80,000 रुपये प्रति महीना में!

Akanksha Tiwari

हमें जब भूख लगती है, तो आस-पास किसी भी रेस्टोरेंट से अच्छा सा खाने के लिये मंगा लेते हैं. ऐसा सिर्फ़ हम ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी करते हैं. बस फ़र्क इतना है कि उनका खाना एक ख़ास जगह से आता है. ताकि उनकी हेल्थ पर किसी तरह का कोई बुरा असर न पड़े. 

whatshot

जानते हैं ऋतिक, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे कलाकार खाना कहां से ऑर्डर करते हैं और उसकी क़ीमत कितनी होती होगी? वैसे कोई आईडिया? चलो रहने दो हम ही बता देते हैं. व्यस्तता और शूटिंग के बीच ये स्टार्स अपना खाना Pod Supply से मंगाते हैं. Pod Supply 80 हज़ार से लेकर 1.2 लाख रुपये तक महीनेभर का खाना सप्लाई करता है. 

koimoi

इस पैकेज में वो कुछ भी खाने के लिये ऑर्डर कर सकते हैं. Pod Supply के को-ओनर अनमोल सिंह का कहना है कि उनके पास खाना डिलीवर करने के दो मॉडल हैं. पहला है ‘The Pod Supply Model’, जिसमें आपको दिनभर की फ़्रेश मील सप्लाई की जाती है. वहीं दूसरा ‘Chef on Board Model’ है, जिसमें शेफ़ आपके साथ ट्रैवल करता है. ये शेफ़ आपकी पसंद-नापसंद और एलर्जी को ध्यान में रख कर खाना तैयार करते हैं. इसके साथ ही एक न्यूट्रीशियन टीम भी मौजूद होती है. 

bollywoodhungama

 ‘Chef on Board Model’ में 35 शेफ़ हैं, जो कि क्लाइंट की ज़रुरतों और Nutrition का पूरा ख़्याल रखते हैं. ‘83, की शूटिंग के वक़्त ये शेफ़ रणवीर सिंह के साथ लंदन भी गये थे. Pod Supply उस समय से अधिक डिमांड में आया, जब ऋतिक रौशन ने एक ट्वीट के ज़रिये इसकी प्रशंसा की थी. इसके बाद रणवीर सिंह से लेकर कई स्टार्स तक इनके ग्राहक बन गये. एक और बात इन शेफ़ की सैलरी 3-4 लाख प्रति महीना होती है. 

ये जानने के बाद मुंह खुला का खुला रह गया न! कोई नहीं हमारा भी पहला रिएक्शन कुछ ऐसा था. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे