कैलिफ़ोर्निया में पिछले 121 सालों से जल रहा है एक बल्ब, क्यों और कैसे, किसी को नहीं पता

J P Gupta

घर को रौशन करने के लिए बल्ब ज़रूरी है. आजकल मार्केट में LED की भरमार है. वो क्या है न CFL और 100 वाट वाले बल्ब के ज़माने लद गए हैं. LED इनसे सुंदर भी है और ज़्यादा दिन चलता भी है. हम भी एक बार LED बल्ब लेकर आए थे, लेकिन सस्ता वाला दुकानदार बोला था कि सालों-साल चलेगा.

मगर घर पर वो बल्ब लाकर लगाया तो दो दिन भी नहीं चला, पैसे तो गंवाए ही घरवालों की चार बातें सुनी सो अलग. तब से कान पकड़ लिए कि जब भी बल्ब लाएंगे तो कंपनी का और गारंटी वाला ही. हमारा बल्ब तो दो दिन भी नहीं चला, लेकिन आज हम आपको जिस बल्ब की कहानी बताने जा रहे हैं वो 2-5 नहीं पूरे 121 सालों जलता जा रहा है.

kafkadesk

ये भी पढ़ें: लैपटॉप से लेकर LED बल्ब तक, वो 14 चीज़ें जिनको NASA ने एस्ट्रोनॉट्स की सुविधा के लिए बनाया था

इसे बल्ब की दुनिया का सबसे ब़ुज़ुर्ग बल्ब कहना ग़लत न होगा. ये पिछले 121 सालों से बंद नहीं हुआ है और इसका नाम Guinness Book of World Records में भी दर्ज़ है. आइए इस बल्ब के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

कैलिफ़ोर्निया के फ़ायर डिपार्टमेंट में लगा है

SFGATE

इस धमाकेदार और टिकाऊ बल्ब का नाम है Centennial Light. ये 1901 से जलता ही जा रहा है और आज तक ख़राब नहीं हुआ, होता तो आज हम इसकी बात थोड़े कर रहे होते. ख़ैर वापस कहानी पर लौटते हैं. ये बल्ब Livermore कैलिफ़ोर्निया के फ़ायर डिपार्टमेंट में लगा है. इस बल्ब की कहानी इसके रिकॉर्ड से ज़्यादा दिलचस्प है. 

ये भी पढ़ें: कभी किसी इंसान को अचानक छूने पर झटका महसूस किया है? जान लीजिए क्यों होता है ऐसा

इसका फ़िलामेंट कार्बन से बना है

homelectrical

दरअसल, इस बल्ब को इलेक्ट्रीशियन Adolphe A. Chaillet ने अपनी कंपनी Shelby Electric के लिए बनाया था. इसमें आम बल्ब की जगह कार्बन का फ़िलामेंट लगा है. आमतौर पर बिजली वाले लट्टूओं में टंगस्टन का फ़िलामेंट लगाया जाता है. तो भैया Chaillet ने टंगस्टन की जगह कार्बन का फ़िलामेंट इसलिए लगाया था ताकि ये बल्ब सालों साल चल सके, लेकिन उन्हें क्या अंदाज़ा था ये इतने साल जलने का रिकॉर्ड बना डालेगा.

बस 22 मिनट के लिए बंद हुआ था

simplemost

बरसों पुराना ये बल्ब कितने वाट का है ये भी किसी को नहीं पता. कोई कहता है 30 तो कोई 60, लाइट भी बड़ी डिम है, बिल्कुल नाइट बल्ब जैसी. इस बल्ब को Dennis Bernal 1901 में फ़ायर डिपार्टमेंट को उपहार के रूप में भेजा था. पहली बार इसने Hose Cart House को रौशन किया. इसके बाद ये घूमते-फिरते अपनी करंट लोकेशन पर आ पहुंचा. यहां ये लगातार जल रहा है बस 1972 को 22 मिनट के लिए बंद किया गया था.

इस पर डॉक्यूमेंट्री और सीरियल भी बन चुके हैं

Opentopia

तब इस फ़ायर स्टेशन को दूसरी जगह शिफ़्ट किया गया था और जाते-जाते यहां के फ़ायर फ़ाइटर्स इसे भी अपने साथ ले गए थे. इसे होल्डर से निकालने के बजाए तार से काटकर निकाला गया था. इस बल्ब पर वैज्ञानिक रिसर्च भी कर चुके हैं पर कोई ये नहीं बता पाता कि ये इतने सालों से कैसे जलता आ रहा है. इस बल्ब की सुरक्षा के लिए Livermore फ़ायर स्टेशन में चारों तरफ़ कैमरे लगे हैं. इस पर कई डॉक्यूमेंट्री और सीरियल बन चुके हैं. 2014 में इसके लगातार 1 लाख घंटे तक जलने का रिकॉर्ड बनाने पर जश्न भी मनाया गया था. अगर आप भी इस बल्ब को जलते हुए देखना चाहते हैं, तो यहां Click किजिए.

इस अनोखे बल्ब के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट सेक्शन में हमें बताना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका