Daily Items Purpose: हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी (Daily Items)में हम काफ़ी सारी चीजें देखते हैं. लेकिन कभी ये नहीं सोचते कि उनका वजूद क्यूं है या उन्हें किसलिए बनाया गया है. काफ़ी सारी चीज़ों में कुछ ऐसे फंक्शन दिए होते हैं, जिन्हें हम ज़्यादातर उस चीज़ की डिज़ाइन समझकर इग्नोर कर देते हैं. अगर हम चीज़ों को अनदेखा ना करें, तो हमारी नाक के ठीक नीचे काफ़ी ऐसी चीज़ें हैं, जो हमारे जीवन को आसान बना सकती हैं. कई सामान्य वस्तुएं जो हम रोज़ देखते हैं, उनमें सीक्रेट फ़ीचर्स होते हैं, जो सभी प्रकार की कूल चीज़ें कर सकते हैं.
आइए आज हम आपको डेली इस्तेमाल (Daily Items Purpose) में आने वाले आइटम्स के कुछ सीक्रेट फ़ीचर्स के बारे में बता देते हैं, जिनसे शायद आप अभी तक अनजान हैं.
Daily Items Purpose
1. बॉलपॉइंट पेन के ढक्कन में छेद
काफ़ी सारे ऐसे लोग होते हैं, जो पेन की कैप मुंह में रख लेते हैं और कभी-कभी इसे मुंह के अंदर ले लेते हैं. इसलिए बॉलपॉइंट के पेन के ढक्कन में छेद होता है, क्योंकि वो हवा को अंदर जाने देता है, ताकि कोई व्यक्ति ऐसा होने पर मदद मिलने तक सांस ले पाए. सोचो इस कूल फ़ीचर ने अब तक कितनी जानें बचा ली होंगी? (Daily Items Purpose)
2. जूतों में एक्स्ट्रा होल
आपके दौड़ने वाले जूतों की टॉप पर एक एक्स्ट्रा छेद होता है. ये इसलिए होता है ताकि आप अपने शूज़ अलग़-अलग़ तरीक़ों से बांध सकें. ये क्षतिग्रस्त पैरों की उंगली की भरपाई करने में मदद कर सकता है. आपके जूतों में ये अतिरिक्त छेद इसलिए भी बनाए जाते हैं, ताकि आप अपनी पसंद के आधार पर अपने जूतों का फ़िट या लुक बदल सकें.
आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ नए कपड़ों के उल्टी साइड उसके फैव्रिक का एक्स्ट्रा पीस भी लगा होता है. ऐसा इसलिए होता है ताकि आप उसके फैब्रिक की रंग की पकड़ देख सकें. वो तब काम में आते हैं, जब आप डिटरजेंट चेंज करते हैं या कोई नया दाग रिमूव करने वाला प्रोडक्ट ट्राई करते हैं. (Daily Items Purpose)
4. पॉट हैंडल में छेद
आपके पॉट हैंडल में छेद इसलिए होता है, ताकि आप पैन और पॉट्स को आसानी से खूंटी पर लटका सकें. इसे आप किचन के बर्तनों को होल्ड करने के लिए भी यूज़ कर सकते हैं. ये फ़ीचर बर्तन को आप जो पका रहे हैं, उसमें तैरने से रोकेगा.
5. मापने वाले टेप के अंत में मेटल
जो मेटल आप मापने वाले टेप के अंत में देखते हो उसकी धार तेज़ होती है. मेटल का उपयोग दीवारों जैसी नरम सतहों को स्कोर करने के लिए किया जाता है, ताकि आप इसे बिना पेंसिल के चिह्नित कर सकें. हुक में एक छेद भी होता है जिसका उपयोग पेंच या कील को रखने में मदद के लिए किया जा सकता है.
6. टायर के बीच में निशान
ये निशान भी एक सेफ़्टी फ़ीचर है. ये आपके चलने की न्यूनतम ऊंचाई का प्रतिनिधित्व करता है. अगर ये ऊंचाई इससे कम हो जाता है, तो आपका टायर ड्राइव करने के लिए सुरक्षित नहीं रह जाता है.
7. जींस में छोटे बटन
जींस में छोटे बटन्स को वास्तव में रिवेट्स कहा जाता है. वो पहले पैंट्स के स्ट्रक्चर में कमज़ोर पॉइंट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए यूज़ किए जाते थे. उस दौरान पैंट्स कैनवास से बनाए जाते थे. हालांकि, अब जींस हैवी वेट के डेनिम से बनाए जाते हैं.
8. शर्ट के पीछे लूप
आपने अक्सर शर्ट्स के पीछे एक फंदा देखा होगा. वो आपकी शर्ट्स को आपके वार्डरोब में लटकाने के लिए यूज़ किए जाते हैं. ये उन्हें सिकुड़ने से बचाता है.
9. टूथपेस्ट के नीचे वाली किनारी पर स्क्वायर
क्या कभी आपने गौर किया है कि आपके टूथपेस्ट ट्यूब्स के नीचे किनारी पर कलर्ड स्क्वायर क्यों बने होते हैं? वो वहां पर मैन्यूफैक्चरिंग के दौरान बनाए जाते हैं. वो बताते हैं कि पैकेज को फोल्ड किया जा सकता है या कट किया जा सकता है.
बियर बोतलों की लंबी गर्दन हीट को ट्रांसफ़र करने में मदद करती है, जब आप बोतल को पकड़ते हैं. ये हीट को बोतल में वितरित कर देता है. इसके अलावा ये बियर को ज़्यादा देर तक ठंडी रहने में भी मदद करता है.
11. सोडा टैब
आपके सोडा कैन में लगा हुआ टैब आपकी स्ट्रॉ को एक जगह स्थिर रखने के लिए बना होता है. इसको फ़्लिप करिए और उस होल के अंदर स्ट्रॉ को डालिए. आपको इसका यूज़ ख़ुद ही पता चल जाएगा.
12. टूथपिक होल्डर में लकीरें
कुछ टूथपिक के ऊपरी हिस्से में लकीरें होती हैं. ये टूथपिक को तोड़ने के लिए बनी होती हैं. अपने टूथपिक को उस पर रखें, ताकि वो किसी भी चीज़ को न छुए. ये ज़्यादा हाइजीनिक है.
इन डेली आइटम्स को गौर से देखना शुरू करो, बड़े काम के हैं.