वाराणसी के स्ट्रीट फ़ूड की One Stop Destination हैं ये 7 जगहें, जहां मिलता स्वाद से लबालब खाना

Nikita Panwar

Delicious Pure Vegetarian Food In Varanasi: शिव शंकर की नगरी वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने और प्राचीन शहरों में से एक है. जो पूरे विश्व में अपने धार्मिक स्थान और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. जहां के मंदिर में ही नहीं बल्कि खूबसूरत गलियों में भी कहानी है. लेकिन वाराणसी में जो सबसे ज़्यादा पॉपुलर है, वो वहां का खाना है. चाहे वहां का पॉपुलर मक्खन मलाई हो या फिर टमाटर चाट. खाने के असीम प्रेम के चलते वहां की जगहों का नाम भी खाने पर है- जैसे ‘कचौड़ी गली’, ‘खोया लेन’, ‘खिचड़ी बाबा मंदिर’. चलिए अगर आप काशी में शुद्ध शाकाहारी खाने की तलाश कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

ये भी पढ़ें- पेश हैं दिल्ली के 10 बेस्ट चाट कॉर्नर, जिनके चटपटे ‘गोलगप्पे’ आपका दिन बना देंगे

चलिए जानतें हैं आप वाराणसी में कहां-कहां उठा सकते हैं Pure Veg खाने का लुत्फ़-

1- लक्ष्मी टी स्टॉल (Lakshmi Tea Stall In Varanasi)

Image Source: cntraveller

वाराणसी में कोई शाकाहारी हो या मांसाहारी, अपने दिन की शुरुआत चाय की गरम प्याली से ज़रूर करता है. घाट के किनारे गरम चाय पीने की बात ही कुछ और है. लेकिन 50 साल पुरानी इस चाय की दुकान पर लंबी लाइन लगी होती है. जहां का टोस्ट और बटर चाय से भी ज़्यादा पॉपुलर है. लक्ष्मी टी स्टॉल चौक, गोविंदपुरा के पास स्थित है.

2- द राम भंडार (The Ram Bhandar)

Image Source: Restaurant Guru

(Best Veg Food In Varanasi): इस दुकान की गरम घी में तली हुई कचौड़ियों और सब्ज़ी की सुगंध आपको दूर से ही आने लगेगी. ये दुकान 137 साल से एक ही जगह पर है. जहां वहीं 5 फ़ूड आइटम्स मिलते हैं. जैसे- दो तरह की कचौड़ी, समोसा, जलेबी और लौंग लतिका जिसे लौंग लता भी कहा जाता है.

3- गौरी शंकर कचौड़ी वाले (Gauri Shankar Kachori Wale)

ये दुकान गोदौलिया रोड पर स्थित है. जिनकी कचौड़ियां थोड़ी मोटी और करारी होती है. जिसे वो काले चने की सब्ज़ी के साथ देते हैं. साथ ही गोदौलिया में और भी खाने के स्पॉट हैं. जिन्हें आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं.

4- ब्लू लस्सी शॉप (Blue Lassi Shop In Varanasi)

Image Source: Cityseeker

(Pure Veg Street Food In Varanasi): पर्यटकों की पसंदीदा जगह है “ब्लू लस्सी शॉप”. जो कचौड़ी गली से कुछ मिनट दूर है. ड्राई फ्रूट्स और दही से भरपूर इस लस्सी को पीने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.

ये भी पढ़ें- South Delhi के ये 9 ढाबे बजट फ़्रेंडली हैं, विंटर में यहां गरमा-गरम खाने का मज़ा ही कुछ और है

5- राधे श्याम मौर्या टी (Radhe Shyam Maurya Tea)

Image Source: Youtube

अस्सी घाट के पास राधे श्याम की स्पेशल चाय की चुस्की के साथ आप काशी में डूबते हुए सूरज का आनंद उठा सकते हैं. ये नॉर्मल चाय नहीं है, इसे हाजमोला और स्पेशल मसालों के साथ बनाया जाता है.

6- काशी चाट भंडार (Kashi Chaat Bhandar)

Image Source: Mouthshut

60 सालों से चलती आ रही (काशी चाट भंडार) अपने चटपटे चाट और गोलगप्पों के लिए काफ़ी मशहूर है. यहां की भीड़ इसका सबूत है.

7- मार्कण्डेय की मलाइयो (Markandey Ki Malaiyo)

Image Source: Varanasi Guru

बादाम और केसर से भरपूर वाराणसी की मलाइयो बहुत पॉपुलर है. दूध के झाग से बनी इस स्वीट डिश का स्वाद ज़बरदस्त होता है.

खाने का हब है वाराणसी.

आपको ये भी पसंद आएगा
यूपी में है एक अनोखा कॉलेज! जिसके चेयरमैन हैं ‘बजरंगबली हनुमान’, अपने केबिन में लेते हैं मीटिंग
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
यूपी में राजघराने से आने वाली ये 4 महिला विधायक हैं खंजर, चाकू, राइफल, जैसे हथियारों की मालकिन
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
“मेरे बेटे को ख़रीद लो…” पढ़िए मजबूर पिता की कहानी, जो अपने मासूम बेटे को बेच रहा है
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक