Best Dhabas In South Delhi: ढाबे पर खाना खाने में एकदम अलग ही फ़ील आती है. खाना तो टेस्टी होता ही वहां मिलने वाली स्टील की प्लेट्स, वातावरण आदि को देख एकदम ऐसा लगता है जैसे गांव-घर में बैठ आराम से सबके साथ खाना खा रहे हैं. ख़ासकर सर्दियों के मौसम में यहां जाकर गरमा-गरम खाना खाने का मज़ा और दोगुना हो जाता है. हमारे विंटर कैंपेन #ChillHaiDilli में हम साउथ दिल्ली के ऐसे ही कुछ बेहतरीन ढाबों के बारे में बताने जा रहे हैं.

dhaba
toi

वैसे जब बात दिल्ली जैसे शहर की हो और उसमें भी साउथ दिल्ली जैसे पॉश इलाके की, तो ऐसा कोई ढाबा तलाशना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम अपने साउथ दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ऐसे ढाबों की लिस्ट तैयार की है, जहां जाकर वो बजट (250-300 रुपये प्रति व्यक्ति) में घर जैसा खाना खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की वो 10 जगह जहां आपको ऐसे छोले भटूरे खाने को मिलेंगे की ओह..हो..हो मज़ा आ जाएगा

1. पंजाबी चिकन कॉर्नर (Punjabi Chicken Corner)

Punjabi Chicken Corner
whiskaffair

चिकन लवर्स के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां किसी भी चिकन की डिश के साथ रुमाली रोटी खाने का स्वाद ही कुछ और है. अब आप यहां का पता लिख लें ताकि आप आसानी से जा सकें.
पता: टी-42, कॉर्नर मार्केट, मालवीय नगर.

ये भी पढ़ें: चटनी से लेकर रायता तक, वो 8 फ़ूड आइटम्स जो बेस्वाद और साधारण खाने को लज़ीज़ और मज़ेदार बना देते हैं

2. अजीत खालसा ढाबा (Ajit Khalsa Dhaba)

Ajit Khalsa Dhaba
Zomato

साउथ दिल्ली के लोगों के बीच ये ढाबा काफ़ी फ़ेमस है. यहां का पनीर मसाला और नान लोग बड़े ही मज़े से खाते हैं. इनकी लस्सी, शाही पनीर, बटर चिकन, दाल मखनी और दूसरे व्यंजन भी बहुत ही स्वादिष्ट हैं.
पता: टिवोली गार्डन के सामने, छतरपुर मेन रोड.

3. बब्बू दा पंजाबी ढाबा (Babbu Da Punjabi Dhaba)

Babbu Da Punjabi Dhaba
jdmagicbox

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यहां एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पंजाबी डिश मिलती हैं. इस ढाबे की चाप फ़्राई, बटर पनीर मसाला, आलू मसाला फ़्राई फ़ेमस है. देसी स्टाइल में फ़ूड की पैकेजिंग कर ये घर पर भी डिलीवर करते हैं.
पता: शॉप जी-13, लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एनबीसीसी, ईस्ट किदवई नगर, साउथ एक्स I

4. पहलवान ढाबा (Pahalwan Dhaba)

Pahalwan Dhaba
pahalwan-dhaba


महरौली में मेन रोड पर बने इस ढाबे पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. चंगेज़ी चिकन, निहारी, कोरमा, चाप और टिक्का यहां का लोग चटकारे मारकर खाते हैं.
पता: 1068, अंबावट्टा कॉम्प्लेक्स, कालका दास मार्ग, महरौली

5. चंपारण ढाबा (Champaran Dhaba)

Champaran Dhaba
Zomato


दक्षिण दिल्ली के इस ढाबे में मिट्टी के बर्तन में खाना पकाया जाता है. यहां का मटका मटन और दाल मखनी बहुत फ़ेमस है. अगर आपको हांडी मटन खाना है तो फिर बिना देरी के यहां पहुंच जाइए.
पता: प्लॉट 1, खसरा 68, सैदुल्लाहजब एक्सटेंशन, साकेत.

6. टक्कर ढाबा (Takkar Dhaba)

Takkar Dhaba
Restaurant Guru

कालकाजी के इस ढाबे में मुंह में पानी ला देने वाली डिशेज मिलती हैं. इनका तंदूरी चिकन, अफ़गानी चिकन, मलाई चाप, पनीर टिक्का, बटर चिकन वर्ल्ड फ़ेमस है.

पता: 258, गली 3, गोविंदपुरी, कालकाजी

7. चावला ढाबा (Chawla Dhaba)

chawla dhaba okhla phase 2
Justdial

दिल्ली का चावला बैंड ही नहीं चावला ढाबा भी फ़ेमस है. वैसे ये बैंड से अलग है. यहां का कढ़ाई पनीर, दाल बटर फ़्राई, राजमा मसाला, वेज और नॉन-वेज थाली, तंदूरी चिकन आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए.
पता: सी 38, इंडस्ट्रियल एरिया, ओखला फेज II

8. महफिल ढाबा (Mehfil Dhaba)

Mehfil Dhaba
Justdial

दक्षिण दिल्ली के इस ढाबे में स्वादिष्ट उत्तर भारतीय डिशेज़ परोसी जाती हैं. यहां का बटर चिकन और नान, चिकन भरता, मसाला पनीर, राजमा चावल, दाल मखनी, बिरयानी काफ़ी फ़ेमस है.
पता: 2, मेन मार्केट, मालवीय नगर

9. राजिंदर दा ढाबा (Rajinder Da Dhaba)

Rajinder Da Dhaba
LBB

स्वादिष्ट दाल मखनी, शाही पनीर, गलौटी कबाब और लच्छा पराठा खाने का मन हो तो आपको यहां जाना चाहिए. यहां वेज और नॉन-वेज की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी.
पता: एबी 14, सफदरजंग एन्क्लेव मार्केट, सफदरजंग.


अब साउथ दिल्ली में सस्ते में पेट भर खाने की टेंशन दूर हो गई.