लिपस्टिक लगाते समय इन 5 बातों का ध्यान रखेंगी तो होंठों की ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे

Kratika Nigam

आप जब भी मार्केट जाती हैं तो मेकअप चूज़ करने में बहुत सतर्कता बरतती हैं. कौन सा आपको सूट करेगा? लिपस्टिक का कौन सा कलर आप पर अच्छा लगेगा? ऐसी लिपस्टिक ली जाए, जो फैले न, वगैरह-वगैरह. आप अपने मेकअप को लेकर इतनी चूज़ी रहती हैं. मगर क्या जिस लिपस्टिक को आप इतना टाइम लगाकर लेती हैं उसे लगाते समय आप उतनी ही परफ़ेक्ट रहती हैं.

pranikamakeover

अगर आपको लगता है कि आप ग़लती नहीं करती हैं तो एकबार ज़रा इन बातों पर नज़र डाल लें, ताकि आगे से अगर ऐसी ग़लती करती हैं तो न करें.

1. क्या आप फटे होंठों पर ही लिपस्टिक लगा लेती हैं अगर ऐसा है तो ये ग़लती न करें. होंठ फटे होने पर पहले उस पर लिप बाम लगाएं फिर लिपस्टिक लगाएं. 

shefinds

2. लिपस्टिक को सिंगल कोट की जगह कम से कम दो या तीन कोट लगाएं, इससे लिपस्टिक देर तक लगी रहेगी. 

giphy

3. लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन ज़रूर करें. इससे लिपस्टिक अच्छी लगेगी और होंठों का आकार भी ठीक से उभरेगा. 

tenor

4. लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर हल्का सा पाउडर लगा लें. इससे लिपस्टिक सेट हो जाएगी और देर तक रहेगी.

sgbuyersguide

 5. कई बार ऐसा होता है हम लिपस्टिक लगाने के बाद उसे होंठों से रब करके ठीक करते हैं. ड्राई लिपस्टिक के लिए तो ठीक है, लेकिन अगर लिक्विड लिपस्टिक लगा रही हैं तो ऐसा करने से बचें.

giphy

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका