ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. इसलिये इसके बारे में जितना जानों कम है. कभी-कभी तो ये भी लगता है कि हम इसके बारे में कुछ जानते ही नहीं है. जैसे घुमक्कड़ी लोग अब तक न जाने कितनी बार समुद्र घूम चुके होंगे. पर अब भी उन्हें एक रहस्यमयी समुद्र की जानकारी नहीं होगी. दरअसल, दुनिया में एक ऐसा समुद्र भी है, जहां कोई नहीं डूबता.
हो सकता है कि आप में से कई लोगों को ये बात मज़ाक लगे. या फिर कई लोगों को यकीन नहीं हो कि ऐसा भी कुछ ऐसा हो सकता है. पर हकीक़त तो यही है. इस विशाल दुनिया के एक कोने में एक समुद्र ऐसा भी है, जहां कोई इंसान कभी ग़लती से भी नहीं डूब सकता. ये जानने के बाद आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे.
एक ऐसा समुद्र जहां कोई नहीं डूबता!
समुद्र में अधिक मात्रा में नमक होने के कारण कोई शख़्स यहां चाह कर भी नहीं डूब सकता है. इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में जानते हैं. समुद्र के पानी में उछाल तो आती है, लेकिन नमक के दवाब के कारण वहां जाने वाले पर्यटक पानी में नहीं डूब सकते है.
सबसे अच्छी बात ये है कि समुद्र के पानी में बहुत सारे मिनरल्स होते हैं. इस वजह से इसके पानी से कई त्वचा संबंधी रोग भी दूर होते हैं. इसके साथ अगर आपके शरीर किसी हिस्से में दर्द है, तो समुद्र के पानी के नहाने से वो भी ख़त्म हो जाता है. यही वजह है कि यहां हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.
कोरोना ख़त्म हो जाये, तो यहां घूमने ज़रूर जाइयेगा.