Boys! अपने ड्रेसअप को लेकर ये 7 ग़लतियां न करना, इम्प्रेशन ख़राब हो सकता है

Akanksha Tiwari

परफ़ेक्ट लुक के लिये अच्छे से ड्रेसअप होना बहुत ज़रूरी है. आप कितने ही हैंडसम और गुडलुकिंग क्यों न हों, जब तक ड्रेसअप अच्छा नहीं होगा पर्सनैलिटी निखर कर नहीं आएगी. कई बार लोग ड्रेसअप के मामले में ऐसी ग़लतियां कर देते हैं कि वो किसी त्रासदी से कम नहीं लगता. इसलिये अगर आप दूसरों के सामने अपना इम्प्रेशन ख़राब नहीं करना चाहते, तो ड्रेसअप को लेकर कुछ चीज़ों का ख़्याल रखें. 

ड्रेसअप को लेकर ये ग़लतियां करना मना है:

1. बहुत टाइट या बहुत ढीली जींस पहन लेना 

कुछ लोग या तो बहुत ढीली जींस पहन कर निकल जाते हैं या फिर बहुत टाइट. ये दोनों ही चीज़ें Fashion Disaster है. इसलिये जींस फ़िटिंग की पहनें, न बहुत टाइट और न बहुत ढीली. 

mensxp

2. लेदर लुक 

कुछ लोग ओवरऑल लेदर लुक को काफ़ी कूल समझते हैं. मतलब चाहे जींस हो या जूते सबकुछ ही लेदर का होता है. ऐसी बड़ी ग़लती बिल्कुल न करें. 

wwd

3. एक्सेसरीज़ 

परफ़ेक्ट लुक के लिये लिमटेड एक्सेसरीज़ पहने क्योंकि कोई भी चीज़ ओवर करने से आपकी पर्सनैलिटी बेकार लग सकती है. 

mensxp

4. चप्पल पर मोजे 

कुछ लोग चप्पल के साथ मोजे पहन लेते हैं, जो कि बेहद वाहियात लगता है. ये लुक आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी कर सकता है. 

mensxp

5. पैर्टन 

इतना समझ लीजिये कि हर कोई रणवीर सिंह बन सकता. इसलिये हर टाइप का पैर्टन आज़माने की कोशिश न करें, वही पहनें जो आप पर सूट करता है. 

timespek

6. डीप वी नेक की टी-शर्ट 

अगर आप गर्लफ़्रेंड के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो इस तरह की टी-शर्ट न ही पहनें अच्छा होगा. 

mensxp

7. रनिंग शूज़ 

कुछ लोग रनिंग शूज़ का बाख़ूबी इस्तेमाल करते हैं और इसे कहीं भी पहन कर चले जाते हैं. ऐसा करना आपके लुक पर भारी पड़ सकता है. 

bespokeunit

8. गंदे या फटे कपड़े 

कई दफ़ा लोग ऐसे कपड़े पहन कर निकल जाते हैं जो कई वक़्त से धुले नहीं होते या फिर कहीं से फटे होते हैं. बाहर निकलते समय जो भी पहनें एक बार चेक ज़रूर कर लें. 

datingskillsmasters

समझ गये न! 

Lifestyle के और कपड़े पहनने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे