अगर बदलते मौसम में बीमारी से बचना है तो खाएं ये 8 फल-सब्ज़ियां, जो इम्यूनिटी को करती हैं बूस्ट

J P Gupta

Spring Fruits And Vegetables To Boost Immunity: सर्दियां ख़त्म होने को है और वसंत की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बहुत से लोग अपने ठंड के कपड़े पैक कर उन्हें रखने की तैयारी में होते हैं. इस दौरान मौसम भी अठखेलियां खेलता है, कभी गर्म तो कभी ठंडा. 

इस कारण आपको सर्दी-खांसी और वायरल बुखार भी हो सकता है. क्योंकि इस दौरान आपको बीमार करने वाले बैक्टिरिया और वायरस अधिक सक्रिय हो जाते हैं. इनसे बचने का एक ही उपाय है अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करना. इसलिए हम ऐसे फल-सब्ज़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं.

अपने इम्यून सिस्टम को कैसे बूस्ट करें? (How To Boost Your Immune System)

sanity

अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसे फ़ूड खाने की ज़रूरत होती है जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं. आपके नज़दीकी बाज़ार में वसंत ऋतु में बहुत सारे फल और सब्ज़िया मिलते हैं, जिन्हें खाकर आप इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही फल और सब्ज़ियों के बारे में जिन्हें खाकर आप वसंत ऋतु में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. 

Eat These Fruits And Vegetables To Boost Immunity

ये भी पढ़ें: Benefits Of Teeta Phool: गठिया समेत कई बीमारियों का रामबाण इलाज है तीता फूल, जानिए इसके फ़ायदे

1. चेरी (Cherries)

hearstapps

स्वादिष्ट और रसदार चेरी किसे खाना पसंद नहीं. इन्हें आप अपने डेजर्ट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. खट्टी-मीठी चेरी आपकी डाइट में ज़रूर शामिल होनी चाहिए क्योंकि इन्हें खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है. ये दिमाग़ को आराम देने और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में भी सहायक है. इनको खाने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है. 

ये भी पढ़ें: Ginger Water Benefits: वज़न कम करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक, अदरक का पानी पीने के 11 फ़ायदे

2. पालक (Spinach)

immediate

हरा-भरा पालक भी आप खा सकते हैं. पालक में विटामिन A, C और K जैसे पोषक तत्वों के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर को बीमारियों से अधिक प्रभावी ढंग से लड़ने में मदद कर सकता है. इसे खाने से पेट भी हेल्दी रहता है. 

3. स्ट्रॉबेरी (Strawberries)

hearstapps

वसंत के मौसम में स्ट्रॉबेरी पक कर तैयार होने लगती है. ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं और शरीर को रोगों से लड़ने में मजबूत बनाने में सहायक भी. ये बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कंट्रोल करने में हेल्प कर दिल को भी स्वस्थ रखती हैं. इन्हें आप सलाद या फिर जैम और जेली के रूप में खा सकते हैं. 

4. संतरे (Oranges)

allrecipes

संतरे खाकर भी आप इस मौसम में तंदुरुस्त रह सकते हैं. ये आपको कोशिकाओं को डेड होने से बचाते हैं, एनीमिया से लड़ने के लिए आयरन के अवशोषण में मदद करते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. 

5. पपीता (Papaya)

chopra

सस्ता और मीठा पपीता खाकर भी आप स्वस्थ रह सकते हैं. इन्हें खाने से पेट से जुड़ी कई बीमारियां दूर रहती हैं. इसे आप हेल्दी स्नैक की तरह खा सकते हैं. इनको खाने से वज़न भी नहीं बढ़ता. 

6. मशरूम (Mushrooms)

narayanahealth

विटामिन D से भरपूर मशरूम का भी इम्यूनिटी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसे आप मशरूम सूप या मशरूम स्टिर-फ़ाई के रूप में खा सकते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो फ़्री रेडिकल्स से लड़ता है. 

7. अदरक (Ginger)

immediate

अदरक में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. वसंत के मौसम में आप इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इसका भी सेवन करें. गले में दर्द या फिर खांसी में अदरक का रस पीने से राहत मिलती है. 

8. ब्लैकबेरी (Blackberries)

healthifyme

ब्लैकबेरी भी एक स्प्रिंग फ़्रूट है. इसमें विटामिन्स और फ़ाइबर अधिक होता है. इसे खाने से वज़न भी नहीं बढ़ता. इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक ये फल खाने से मधुमेह भी कंट्रोल में रहता है. इसको खाने से चयपाचय भी सही रहता है.

इन्हें आज ही अपनी डाइट में शामिल कर लेना.

आपको ये भी पसंद आएगा
Benefits Of Summer Vegetables: टमाटर से लेकर करेले तक, गर्मी में इन 10 सब्ज़ियों को खाएं और हेल्दी रहें
Summer Vegetables Diet: गर्मियों में इन 10 सब्ज़ियों को अपनी डाइट में शामिल करो और कूल-कूल रहो
डी. इंद्रा: वो महिला जो ख़ुद अक्षम होते हुए बनी 30 दिव्यांग लड़कियों का सहारा
खरबूजों की दुनिया का iPhone है Yubari King, क़ीमत इतनी कि एक Luxury Car आ जाए
इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल
Male Fertility: पुरुषों में भी होता है बांझपन, इससे बचना है तो ज़रूर खाएं ये फल-सब्ज़ियां