Fruits For Healthy Skin: हेल्दी एंड ग्लोइंग स्किन के लिए आज ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 8 फल

J P Gupta

Fruits For Healthy Skin: हेल्दी स्किन चाहिए तो त्वचा को उचित पोषक तत्वों से पोषित करना ज़रूरी है. इसके लिए फलों से बेहतर क्या होगा. स्किन को हेल्दी रखने का आसान और किफायती तरीका है ये.

news18

एक्सपर्ट्स के अनुसार, फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फलों के बारे में जिन्हे खाकर पुरुष और महिलाएं दोनों हेल्दी स्किन पा सकते हैं. 

Fruits For Healthy Skin

ये भी पढ़ें: Men’s Skincare Routine: इन 5 आसान तरीकों से पुरुष हर दिन स्किन केयर रूटीन फ़ॉलो कर सकते हैं

1. एवोकाडो (Avocado)

verywellfit

एवोकाडो विटामिन E, A, C, K, B6 और Niacin, Folate जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद हेल्दी फ़ैट्स त्वचा की लोच को बनाए रखने, सूजन को कम करने और घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं. साफ़ और बेदाग त्वचा के लिए आपको इसका सेवन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मखाने खाने के 10 फ़ायदे, हाई ब्लड प्रेशर से लेकर बढ़ते वज़न को कम करने तक में हैं लाभदायक

2. पपीता (Papaya)

healthifyme

पपीता खाने से भी स्किन हेल्दी रहती है. इसमें विटामिन A, C, B और Pantothenic Acid, Folate,  Potassium, Magnesium जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये Warts, Eczema, Corns जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर रखता है. इसे खाने से कब्ज़ नहीं होती जो त्वचा संबंधी रोगों का प्रमुख कारण होती है. 

3. संतरा (Orange)

blog

संतरा प्राकृतिक विटामिन C का बहुत बड़ा स्रोत होता है. त्वचा को निखारने के लिए इस विटामिन की बहुत ज़रूरत होती है. इसमें साइट्रस ऑयल होता है, ये आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट बनाए रखता है. इसे खाने से स्किन पर झुर्रियां भी नहीं आती.

4. अनार (Pomegranate)

static

दिनभर की धूल और प्रदूषण से स्किन को बहुत ही नुकसान पहुंचता है. इससे बचा सकता है अनार. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज होते हैं जो आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखता है. इसे खाने से UV किरणों से होने वाले बुरे असर से भी त्वचा की रक्षा होती है. 

5. सेब (Apple)

bristolfarms

ग्लोइंग स्किन के लिए आपको रोज एक सेब खाना चाहिए. इसमें मौजूद विटामिन A और C आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और फ़ाइबर होते हैं. ये स्किन को हेल्दी रख आपको जवां दिखने में मदद करते हैं.

6. तरबूज (Watermelon)

kew

92 प्रतिशत पानी से बना तरबूज आपकी त्वचा को नम रखने में हेल्प करता है. विटामिन C, A और B1 से भरपूर तरबूज आपकी स्किन को ख़ूबसूरत और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. ये स्किन चमकदार भी बनाता है.

7. आम (Mango)

medicalnewstoday

फलों का राजा आम हर किसी को पसंद होता है. इसमें विटामिन A, E, C और K के साथ ही Flavonoids, Polyphenolics, Beta-carotene और Xanthophylls होते हैं. ये सभी किसी न किसी रूप में स्किन को हेल्दी रखने में हेल्प करते हैं. ग्लोइंग स्किन और मुहांसों से छुटकारा भी दिलाता है. 

8. स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

thespruceeats

खट्टी-मीठी स्ट्रॉबेरी भी स्किन को हेल्दी रखती है. इसमें Alpha-hydroxy Acid (AHAs) और Salicylic Acid होता है. ये मुंहासों से आपकी रक्षा करते हैं. ये एंटी बैक्टीरियल और एंटीइंफ़्लेमेट्री भी है.

इन्हें आज से ही अपनी डाइट में शामिल कर लो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचना है तो त्वचा का ख़्याल इन 7 आयुर्वेदिक चीज़ों से करें
Petroleum Jelly के ये 7 हैक्स आज़माएं और विंटर्स में बॉडी और स्किन का रखें ख़ास ख़्याल
ये हैं 5 Anti Pollution Skin Care Tips, इनको अपनाकर पुरुष अपनी त्वचा का ख़्याल रख सकते हैं
वो 6 Skincare Mistakes, जिसे सर्दियों में अक्सर ऑयली स्किन वाले पुरुष करने के बाद पछताते हैं
ये हैं 8 Active Ingredients जो पुरुषों की त्वचा का रखते हैं ख़्याल, जानिए क्या हैं इनके फ़ायदे
अगर चाहते हैं लंबे वक्त तक यंग दिखना तो इन 8 बातों का रखें ख़्याल, चेहरे के साथ हेल्थ भी सुधरेगी