बिना दांत वाले नवाब के लिए बनाए गए थे पहली बार गलौटी कबाब, पढ़िए इसकी दिलचस्प कहानी

J P Gupta

हिंदुस्तान के राजा और नवाब खाने के बहुत ही शौक़ीन थे. उनके लिए शाही खानसामे कोई न कोई स्वादिष्ट डिश बनाते रहते थे. आज हम आपको एक ऐसी ही डिश के बारे में बताएंगे, जो एक नवाब की सहुलियत के लिए बनाई गई थी. उस डिश का स्वाद लोगों पर ऐसा चढ़ा की आज भी इसे लोग बड़े चाव से खाते हैं.

indianexpress

बात हो रही है एक ऐसे कबाब की जो मुंह में जाते ही घुल जाता है और उसे होंठों से चबाकर भी खा सकते हैं. कबाब के शौक़ीन तो समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. गलौटी कबाब (Galouti Kebab) है ये डिश. इसे लोग पूरे हिंदुस्तान में चटकारे मारकर खाते हैं. इस कबाब का इतिहास (History)भी बड़ा मज़ेदार है. इसकी खोज एक नवाब के लिए की गई थी जो मीट के कबाब के बड़े शौकीन थे. आइए बताते हैं आपको इस लज़ीज़ कबाब की खोज की कहानी. 

ये भी पढ़ें:  मैसूर पाक: जो मैसूर के राजा के लिए ग़लती से बन गई थी और आज इसका स्वाद पूरी दुनिया चख रही है 

लखनऊ में हुई थी इसकी खोज

nomadlawyer

इस स्वादिष्ट कबाब की खोज अपने नवाबों और खातिरदारी के लिए मशहूर लखनऊ में हुई थी. यूं तो कबाब 13 वीं शताब्दी से ही हमारी थाली का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस कबाब की खोज ख़ासतौर पर एक नवाब के लिए किया गया था. ये कोई और नहीं नवाब सिराज-उद-दौला के उत्तराधिकारी नवाब असफ-उद-दौला (Nawab Asaf-ud-Daula) थे. इन्हें भारतीय पाक संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज भी लोग याद करते हैं. 

ये भी पढ़ें: बिरयानी कैसे बनी आपकी खाने की थाली का हिस्सा, इससे जुड़ा रोचक इतिहास लेकर आएं हैं जान लो 

दांत टूट जाने के कारण हुई खोज  

Homegrown

दरअसल, उन्हें खाने का बहुत शौक़ था, तो इसलिए उनके खानसामे नवाब के लिए अलग-अलग डिश बनाने के प्रयोग में लगे रहते थे. कहा जाता है कि उनके लिए जो डिश बनाई जाती थी उसे नवाब के दरबारियों और यहां तक कि वहां काम करने वाले मज़दूरों में भी बांटा जाता था. ऐसे ही एक बार जब उम्र के तकाजे की वजह से उनके दांत टूट गए तो उनके रसोइयों ने नवाब के लिए एक स्पेशल कबाब की खोज की. 

इस शेफ़ ने पहली बार बनाया था गलौटी कबाब (Galouti Kebab)

wordpress

चूंकि नवाब को मीट का कबाब बहुत पसंद था तो उनके लिए ऐसा कबाब बनाना था जिसे बिना दांत के आसानी से खाया जा सके और स्वाद में वो बिलकुल कबाब जैसा ही हो. इसलिए उनके खानसामे हाजी मोहम्मद फकर-ए-आलम (Haji Mohammad Fakr-e-Alam Saheb) ने गलौटी कबाब (Galouti Kebab) की खोज की. इसे बिना चबाए आसानी से खाया जा सकता है. ‘गलौटी’ का मतलब होता है मुलायम, ये कबाब इतना सॉफ़्ट होता है कि मुंह में जाते ही घुल जाता है. 

अब रेसिपी भी जान लीजिए  

news18

इसे उन्होंने मीट के कीमे से बनाया था. फिर इसमें बहुत सारे मसाले डाल कर उसकी पैटी बनाई और तेल में पकाया. इस तरह ये लजीज़ गलौटी कबाब तैयार हुआ जो खाने में मलाईदार और मुंह में पानी लाने वाला था. इस कबाब का इतिहास सुन आपको भी इसे खाने का मन कर रहा होगा. इसे आप घर पर भी बना सकते हैं. इसकी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

गलौटी कबाब के इतिहास के बारे में पहले जानते थे आप?  

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार