सिर्फ़ अच्छे कपड़े पहनने से काम नहीं चलेगा, अच्छी पर्सनैलिटी के लिये ये 8 बातें भी जाननी चाहिये

Akanksha Tiwari

दुनिया में दो तरह के लड़के होते हैं. पहले वो जो अपनी पर्सनैल्टी पर ख़ास ध्यान देते हैं, दूसरे वो जो बेपरवाह होकर ज़िंदगी जीते हैं. अब बेरपरवाह होकर ज़िंदगी जीना अच्छी बात है, पर इसके साथ ही अच्छी पर्सनैल्टी बन कर रहना भी ज़रूरी है. अब अच्छी पर्सनैल्टी दिखाने के लिये आपको अपने ऊपर थोड़ी मेहनत करनी होगी. 

टेंशन मत लीजिये ज़्यादा मेहनत नहीं करनी है, बस इन छोटी-छोटी ग्रमूिंग टिप्स पर ध्यान दीजिएगा: 

1. समय पर नाख़ून काटते रहें, बड़े नाखू़न आपकी पर्सनैल्टी की शोभा बिगाड़ सकते हैं. 

freepik

2. हेयर कट पर ध्यान दें. हेयरकट आपकी पर्सनैल्टी में अहम रोल अदा करते हैं. 

pinterest

3. घर पर रहें या बाहर, डिओ ज़रूर लगा कर रखें. पसीने की दुर्गंध किसी को भी आपसे दूर भगा सकती है. 

cosmeticsdesign

4. सर्दी हो या गर्मी ठंडे पानी से नहाने की कोशिश करें. स्किन ड्रॉय नहीं होगी. 

shutterstock

5. अगर शेव कर रहे हैं, तो सिर्फ़ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि नेक की बैक पर भी करें. ताकि गर्दन के बाल आपकी पर्सनैल्टी न बिगाड़ें. 

harrys

6. अगर Beard की वजह से खुजली होती है, तो तुरंत इससे छुटकारा पाना लेना चाहिये. 

robbreport

7. किसी मीटिंग के लिये निकलने से पहले ब्रश करना भूल गये हैं, तो पानी से कुल्ला करने के बाद मुंह में इलाइची डाल लें. 

wikipedia

8. भालू जैसी आइब्रो रखने से अच्छा है कि उस पर Thread चलवा लें. 

escape

ये टिप्स अपना लो, बाकि सब बढ़िया है. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका