Hair Colour For Mens: ये हैं वो 7 कूल हेयर कलर ट्रेंड्स जो भारतीय पुरुष के लिए हैं परफ़ेक्ट

J P Gupta

Hair Colour Trends For Mens: जब बात बालों को कलर करने की होती है तो मेन्स सोचते हैं कि उनके पास दो ही ऑप्शन हैं, ब्लैक या ब्राउन. कोई नया कलर या हेयर कलर ट्रेंड वो अपनाने से कतराते हैं. 

baldingandbeards

उन्हें लगता है कि फलाना हेयर कलर ट्रेंड उन्हें सूट नहीं करेगा और वो हंसी के पात्र बन जाएंगे. पुरुषों की इस दुविधा का हल हम लेकर आए हैं. हम आज आपको कुछ ऐसे हेयर कलर ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर वो हैंडसम और कूल दिखाई देंगे. 

Hair Colour Trends For Mens

ये भी पढ़ें: Hair Color Tips: पहली बार घर पर हेयर कलर करने की सोच रहे हैं, तो ये 10 टिप्स फ़ॉलो करें

अपनी स्किन अंडरटोन पहचाने (Know Your Skin Undertone)

lifeberrys

हेयर कलर करने से पहले आपको अपनी स्किन अंडरटोन के बारे में पता होना चाहिए. इसी के अनुसार, आपको अपना कलर चुनना होता है. इसके लिए आपको अपनी कलाई की नसों को देखना होगा. अगर उनका रंग हरा है तो आप Warm Undertone के हैं, नीला है तो Cool Undertone और बैंगनी है तो आप Neutral Undertone कैटेगरी के हैं. 

1. ब्लैक टू सिल्वर ओम्ब्रे (Black To Silver Ombre)

hairstyles

अधिकांश भारतीय पुरुषों के बाल काले या गहरे भूरे रंग के होते हैं. उन पर ये हेयर कलर खू़ूब जचेगा. ये गहरी जड़ें और हल्के सिरों को दर्शाता है. सिल्वर कलर इसके लिए सही रहता है. कूल अंडरटोन वाले लोगों के लिए ये सही रहता है.

ये भी पढ़ें: Tips To Prevent Hair Fall: ये 7 हेयर केयर टिप्स अपनाकर पुरुष अपने झड़ते बालों को बचा सकते हैं

2. नेचुरल लाइट ब्राउन हाइलाइट्स (Natural Light Brown Highlights)

menshairstyletrends

कलर की शुरुआत करने के वालों के लिए ये सही है. छोटे बालों वालों पर ये बहुत अच्छा लगता है. इसमें बालों के ऊपरी हिस्से को हाइलाइट करने के लिए उन्हें कलर किया जाता है. कोई सेफ़ ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपको यही ट्राई करना चाहिए. Warm Undertone वालों के लिए ये सही है.

3. कॉपर ब्राउन (Copper Brown)

hairdohairstyle

भारतीय स्किन टोन पर ये वाला हेयर कलर भी सटीक बैठता है. इससे आपको ग्लोबल लुक मिलता है. आप चाहे तो कॉपर ब्राउन रंग से बालों को हाइलाइट भी करवा सकते हैं, लेकिन इन्हें पूरा कलर करना सही रहेगा. ये वार्म स्किन टोन वालों के लिए परफ़ेक्ट है.

4. चॉकलेट ब्राउन (Chocolate Brown)

mensopedia

चॉकलेट ब्राउन हेयर कलर भी ट्रेंड में है. ये अधिक भूरा और कम लाल होता है इसलिए मेन्स पर ये कलर भी अच्छा लगता है. ये क्लासिक कलर है और नेचुरल भी दिखता है. कूल स्किन टोन वालों के लिए ये ऑप्शन सही है. 

5. डार्क एंड डस्टी (Dark & Dusty)

haircutinspiration

अगर आप भूरे और सिल्वर के सामान्य रंगों से ऊब चुके हैं तो आपको इसे अपनाना चाहिए. आप टेंपरेरी हेयर कलर स्प्रे की मदद से इसे हासिल कर सकते हैं. रंग हरा या नीला हो सकता है. ध्यान रहे इसे दूर से ही इस्तेमाल करें. 

6. ग्लोबल ऐश ग्रे (Global Ash Grey)

pinimg

अगर आपको एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आपको ये हेयर कलर स्टाइल चुनना चाहिए. सिल्वर की तरह ही इसमें बालों पर डार्क ग्रे कलर किया जाता है. ये आपके बालों को यूनीक लुक देगा. वार्म टोन वाले लोग इसे ट्राई कर सकते हैं.

7. सनसेट ब्लॉन्ड (Sunset Blonde)

hairstyles

Sunset Blonde हेयर कलर स्टाइल भी आप अपना सकते हैं. वार्म और कूल स्किन टोन वाले लोगों पर ये अच्छा लगता है. मगर इसमें बालों की अधिक देखभाल करनी पड़ती है. इसलिए इसे चुनने से पहले एक बार हेयर एक्सपर्ट की सलाह भी ले लें.

मिल गया ना बालों को कलर करने की टेंशन से छुटकारा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है