बिरयानी कैसे बनी आपकी खाने की थाली का हिस्सा, इससे जुड़ा रोचक इतिहास लेकर आएं हैं जान लो

J P Gupta

दूर से आती बिरयानी की महक से ही पता चल जाता है कि वो कितनी ज़ायकेदार है. उसकी ख़ुशबू इतनी टेंप्टिंग होती है कि कदम अपने आप बिरयानी बनाने वाले की तरफ चल पड़ते हैं. बेमिसाल महक होने के साथ ही बिरयानी अपने आप में एक संपूर्ण भोजन है. तभी तो भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. 

timesofindia

हमारे देश में तो हर राज्य की अलग-अलग बिरयानी है. जैसे हैदराबादी बिरयानी, बॉम्बे बिरयानी, लखनवी बिरयानी, मुग़लई बिरयानी, कलकत्ता बिरयानी, सिंधी बिरयानी आदि. बिरयानी का स्वाद जितना टेस्टी है उतना ही मज़ेदार इसका इतिहास है. आइए आज जानते हैं कि कैसे बिरयानी हमारी थाली का हिस्सा बन गई.

maddycoupons

बिरयानी का टेस्ट लेते हुए आपको भी ये ख़्याल ज़रूर आया होगा कि आख़िर बिरयानी आई कहां से. इसका जवाब है ईरान से. बिरयानी शब्द की उत्पत्ति पर्शियन शब्द ‘बिरंज बिरयान’ से हुई है. पर्शियन भाषा में चावल को बिरिंज कहते हैं और बिरयान का अर्थ है पकाने से पहले फ़्राई किया गया.

मुमताज महल और बिरयानी 

railyatri

इसके इतिहास से जुड़ी कई कहानियां हैं. पहली के अनुसार, मुग़लों ने भारत में इसे बनाना शुरू किया था. ये कभी शाही भोजन का हिस्सा हुआ करती थी. कहते हैं कि मुग़ल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज महल के कहने पर उनके खानसामों ने इसे बनाया था.

seaqueenhotel

हुआ यूं कि एक बार मुमताज अपनी फ़ौज के बैरक में चली गईं. वहां उन्होंने देखा कि उनके सैनिक बहुत ही कमज़ोर हो गए हैं. इसलिए उन्होंने अपने रसोइयों को सैनिकों के लिए एक संतुलित आहार बनाने को कहा. कई तरह की डिश को रिजेक्ट करने के बाद बिरयानी को सेलेक्ट किया गया था. 

currytrail

इसे शाही खानसामों ने चावल और मीट से बनाया था. बेगम के आदेश के बाद सैनिकों के लिए बिरयानी ही सर्व की जानी लगी. बाद में इसमें केसर और अन्य भारतीय मसाले मिलकार बिरयानी का वर्तमान टेस्ट दिया गया. दूसरी कथा के अनुसार, इसे तुर्क-मंगोल विजेता तैमूर कज़ाख़स्तान और अफ़गानिस्तान के रास्ते भारत लेकर आया था.

अरब के व्यापारी और बिरयानी 

desiblitz

एक अन्य कहानी के अनुसार, कहा जाता है कि बिरयानी को अरब के व्यापारी दक्षिण भारतीय तट मालाबार पर लेकर आए थे. वहां पर तमिल साहित्य में ओन सोरू नाम की चावल से बनी डिश का ज़िक्र मिलता है. मीट, चावल, धनिया, काली मिर्च जैसे मसाले डालकर बनाई गई इस डिश को सैनिकों को खिलाया जाता था.

thebiryaniblogger

ख़ैर, बिरयानी भले ही विदेश से भारत आई हो, लेकिन हमने इसे दिल से अपनाया है. भारत में बिरयानी लवर्स की कोई कमी नहीं है. देश के हर नुक्कड़, गली, चौराहे, होटल आदि पर इसका स्वाद चख सकते हैं

बिरयानी का इतिहास तो पता चल गया क्यों न इसी बात पर एक प्लेट बिरयानी हो जाए?

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका