Lulu Mall: लुलु मॉल आजकल बहुत चर्चा में हैं, लोग उसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाह रहे हैं. हाल ही में लखनऊ में 2000 हज़ार करोड़ रुपयों की लागत में लुलु मॉल बनाया गया, जिसका उद्घाटन हो गया है. इस मॉल में शानदार रेस्टोरेंट्स, स्टोर्स और 1600 लोगों की कैपिसिटी वाला फ़ूड कोर्ट है. आने वाले दिनों में इस मॉल में कई तरह के बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिससे बेरोज़गारों को रोज़गार भी मिलेगा.
Lulu Mall की मुख्य ब्रांच दुबई के अबुधाबी में है, जिसके चेयरमैन एम. ए. यूसुफ़ अली (MA Yusuff Ali) हैं, जो NRI हैं. युसूफ़ मिडिल ईस्ट के सबसे अमीर बिज़नेसमैन में से एक हैं. आपको बता दें, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के गल्फ़ में कुल 193 स्टोर हैं. आइए जानते हैं अभी तक किन-किन राज्यों में Lulu Mall खुल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Lucknow के आलीशान Lulu Mall की ये 15 तस्वीरें देखिये, कहां फ़िज़ूल की बातों में लगे हैं
Lulu Mall
Middle East में कहां-कहां है Lulu Malls?
1. Lulu Mall, लखनऊ
2. Lulu Mall, बेंगलुरु
3. Lulu Mall, कोची
ये भी पढ़ें: Lulu Mall: जिस लुलु मॉल के चर्चे देशभर में हैं आख़िर वहां मिलता क्या-क्या है, जानिए यहां
4. Lulu Mall, Trivandrum
अब जानते हैं भारत के अलावा कौन-कौन से देश में है Lulu Mall?
1. Lulu Mall, UAE
2. Lulu Mall, क़तर
आपको बता दें, भारत के अलावा Lulu Malls कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, येमेन, Bahrain, इंडोनेशिया, Suriname, मलेशिया और इजिप्ट भी हैं.