पर्यावरण प्रदूषण का एक बड़ा कारण इंसान द्वारा दैनिक इस्तेमाल करने वाली चीज़ें भी हैं, जिन्हें वो उपयोग के बाद बाहर ऐसे ही फेंक देता है. बता दें इन दैनिक इस्तेमाल की चीजों में प्लास्टिक की थैली से लेकर टीन की कैन तक हैं. लेकिन, क्या आपको पता है रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली इन चीज़ों को पूरी तरह नष्ट होने में कितना समय लगता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होने वाला है. यहां जानिए डेली यूज़ की 13 चीज़ों को नष्ट होने में कितना वक़्त लग जाता है.
1. टिन की कैन
कोल्ड ड्रिंक के अलावा कई चीज़ें टिन की कैन में आती हैं, जिन्हें इस्तेमाल के बाद लोग ऐसे ही बाहर फेंक देते हैं. जानकर हैरानी होगी कि इसे पूरी तरह नष्ट होने में 50 साल तक लग सकते हैं.
2. प्लास्टिक की बोतल
दिन-ब-दिन इंसानों द्वारा प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है. वहीं, इंसान पर्यावरण के लिए इसके घातक परिणाम को अनदेखा कर देता है. ऐसे गैर ज़िम्मेदार इंसानों के लिए हम बताते हैं कि एक प्लास्टिक की बोतल को नष्ट होने में 70 से 450 साल तक लग सकते हैं.
3. प्लास्टिक बैग
रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक बैग को नष्ट होने में 500 से 1000 साल तक लग सकते हैं.
4. चमड़े के जूते
कई लोगों को चमड़े के जूते पहनने के शौक़ होता है. वहीं, जब ये बेकार या पुराने हो जाते हैं, तो इन्हें भी बाहर फेंक दिया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि चमड़े के जूते प्राकृतिक रूप से नष्ट होने में 25 से 40 साल ले सकते हैं.
5. रस्सी
नॉन-प्लास्टिक चीज़े भी प्राकृतिक रूप से नष्ट होने में काफ़ी वक्त ले लेती हैं. हालांकि, ये चीज़ें पर्यावरण को प्लास्टिक की भांति नुक़सान पहुंचाने का काम तो नहीं करती हैं, लेकिन इनसे कई बार छोटे-छोटे जीवों को नुकसान पहुंचता है. बता दें कि रस्सी पूरी तरह नष्ट होने में तीन से 14 महीने लगा सकती है.
6. रूई
अगर आप रूई को भी बाहर यूहीं फेंक दें, तो इसे नष्ट होने में 1 से 5 महीने का वक़्त लग सकता है.
7. धागा
धागे को प्राकृतिक रूप से नष्ट होने में 3 से 4 महीने का वक़्त लग सकता है.
8. टेट्रा पैक
आज कई चीज़ें टेट्रा पैक में आने लग गई हैं, जैसे दूध, दही व जूस. बता दें कि एक टेट्रा पैक को नष्ट होन में 5 साल तक का वक़्त लग सकता है.
9. सिगरेट बट
सिगरेट पीने वाले बचे हुए बट को यूहीं बाहर फेंक देते हैं, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं होता कि इसे नष्ट होने में कितना वक़्त लगता है. बता दें कि सिगरेट के बट को नष्ट होने में 1 से 12 साल का वक़्त लग सकता है.
10. नायलॉन के कपड़े
कपड़े कॉटन के साथ-साथ नॉयलॉन के भी बनते हैं. बता दें कि नायलॉन को नष्ट होने में 30 से 40 साल का वक़्त लग सकता है.
11. कांच की बोतल
जानकर हैरानी होगी कि कांच की बोतल को नष्ट होने में 1,000,000 साल तक का वक़्त लग सकता है.
12. स्प्रे बोतल
इसे नष्ट होने में 200 से 500 साल का समय लग सकता है.
13. सेनेटरी नैपकिन और डायपर
बता दें कि सेनेटरी नैपकिन और बच्चों के डायपर को नष्ट होने में 500 से 800 साल तक का वक़्त लग सकता है.