क्या आप जानते हैं कि ताजमहल बिना सीमेंट के बना है, जानिए आख़िर इसका निर्माण कैसे हुआ था?

Akanksha Tiwari

दुनिया में बहुत सी ऐसी रोचक चीज़ें हैं, जो लोगों के लिये आज भी रहस्य बनी हुई हैं. कई लोग इन चीज़ों के रहस्य को रहस्य ही रहने देते हैं. वहीं कई ऐसे प्राणी भी होते हैं, जो इसकी तह तक भी जाते हैं.

wikipedia

ताजमहल तो आपने देखा ही होगा. इसका इतिहास भी लोग जानते ही हैं. लेकिन ताजमहल के बारे में आज भी कई बातें ऐसी हैं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं. अब तक हम ताजमहल के बारे में ऐसी कई जानकारियां आप तक पहुंचा भी चुके हैं. इसलिये आज एक नई जानकारी लेकर आपके सामने आये हैं. यकीन मानिये इसके बारे में न पहले कभी सोचा होगा और न ही सुना होगा.

tajmahalinagra

अब सबसे पहले इस बात को जान लीजिये कि ताजमहल बनाने के लिये सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया था. वो इसलिये, क्योंकि शाहजहां का ताजमहल साल 1631 से लेकर 1648 के बीच बन कर तैयार हुआ था. यहां सवाल ये है कि उस वक़्त दुनिया में सीमेंट का आविष्कार हुआ ही नहीं था, तो फिर शाहजहां का ताजमहल बना कैसे? 

punjabkesari

बिना सीमेंट कैसे किया गया ताजमहल का निर्माण? 

दरअसल, बात ऐसी है कि उस दौर में जब सीमेंट नहीं बना था, तब प्राचीन इमारतों को बनाने के लिये एक ख़ास पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता था. ताजमहल बनाने के लिये भी इसी पेस्ट को इस्तेमाल किया गया था. पत्थरों को आपस में चिपकाने के लिये गुड़, बताशे, बेलगिरी का पानी, उड़द की दाल, दही, जूट और कंकर को मिक्स किया गया. इसके बाद उसे चूने के पानी में मिलाया जाता था.

itinari

इस तरह से एक सेमी सॉलिड मटैरियल तैयार करके ताजमहल जैसी इमारतों को तैयार किया जाता था. कितनी आश्चर्यजनक बात है कि इस देसी जुगाड़ से ऐसी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तैयार की जाती थीं और आज तक वो इसी मज़बूती से टिकी हैं.  

रोचक जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताइयेगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे