How To Choose The Perfect Belt: कोई फ़ंक्शन हो या फिर ऑफ़िस जाना हो हर मौक़े पर परफ़ेक्ट दिखना चाहते हैं मेन्स. इसके लिए सिर्फ़ सही कपड़े पहनने से बात नहीं बनेगी. इसके साथ ही परफ़ेक्ट बेल्ट का चुनाव करना भी बहुत ज़रूरी है.
How To Choose The Perfect Belt: एक अच्छी Belt न सिर्फ़ आपकी पतलून या पैंट को संभालती है बल्कि आपके लुक में भी इजाफा करती है. ये आपके आउटफ़िट को फ़िनिशिंग टच देने का काम करती है. चलिए आज जानते हैं कि कैसे मेन्स एक परफ़ेक्ट बेल्ट का चुनाव कर वाहवाही लूट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tips To Prevent Hair Fall: ये 7 हेयर केयर टिप्स अपनाकर पुरुष अपने झड़ते बालों को बचा सकते हैं
बेल्ट पहनते समय ध्यान में रखें ये बातें (Important Things To Remember While Wearing Belts)
1. बेल्ट को अपने जूतों के साथ मैच करें या उनके हिसाब से ही बेल्ट का चुनाव करें.
2. जितना बड़ा आपकी बेल्ट का बकल होगा वो उतनी ही कम फ़ॉर्मल लगेगी.
3. कुछ ड्रेस की बेल्ट पारंपरिक रूप से छोटी होती है, इसलिए इसके साथ मिली बेल्ट ही पहने.
4. बड़े आकार वाले बकल आमतौर पर कैजुअल स्टाइल साथ ही अच्छे लगते हैं.
ये भी पढ़ें: मेन्स ग्रूमिंग के वो 15 प्रोडक्ट्स जो हर पुरुष के पास ज़रूर होने चाहिए
बेल्ट की लंबाई (Belt Length)
How To Choose The Perfect Belt: बेल्ट को चूज करते समय उसकी लंबाई पर ज़रूर ध्यान दें. एक आदर्श बेल्ट की लंबाई उतनी होनी चाहिए जितनी आपके बांधने के बाद वो बकल से कुछ इंच ही आगे जाए. इसे मापने का सरल तरीका ये है कि बेल्ट बकल से निकलने बाद या तो ख़त्म हो जाए या फिर पैंट के पहले लूप तक जाए.
बेल्ट का रंग (Color Of The Belt)
- अगर आप लेदर के शूज़ पहन रहे हैं तो उनके साथ लेदर की ही बेल्ट पहनें. ब्राउन शू के साथ ब्राउन और ब्लैक के साथ ब्लैक बेल्ट पहनें.
- अगर आपने चमकदार जूते पहने हैं तो उनके साथ चमकीली यानी ग्लॉसी बेल्ट सही लगेगी. वहीं मैट शूज़ (Matte Shoes) के साथ मैट वाली बेल्ट पहनना सही रहेगा.
- कपड़े के जूतों के साथ आप अलग-अलग रंगों की कपड़े की बेल्ट पहन सकते हैं. वहीं कैजुअल शूज़(जो लेदर के न हों) के साथ आप अपनी पसंदीदा बेल्ट पहनने की आज़ादी मिलती है.
सबसे सुरक्षित ऑप्शन (Safe Option)
बटररी सॉफ़्ट लेदर से बनी ब्लैक बेल्ट जो न अधिक चमकदार हो न ही ज़्यादा मैट, वो आपकी जींस और ट्राउजर के साथ काम करेगी.
Perfect Belt
समर बेल्ट क्या होती है (What Is A Summer Belt)?
गर्मियों जब आपको समर बेल्ट पहनी चाहिए. अलग-अलग ब्रैंड्स की ये बेल्ट अधिकतर Striped Belts होती हैं. इन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं.
ऑनलाइन बेल्ट कैसे ख़रीदें (How To Buy Belts Online)
How To Choose The Perfect Belt: बहुत से मेन्स को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद होता है. इसलिए उनके पास उन्हें पहनकर चेक करने का ऑप्शन नहीं होता. इसलिए अपनी कमर के साइज़ से 2 इंच बड़ी ही बेल्ट ख़रीदें. उदाहरण के लिए अगर आपकी कमर का साइज 32 इंच है तो आपको 36 इंच की बेल्ट ख़रीदनी चाहिए.
उम्मीद है अब आपकी बेल्ट से जुड़ी सारी कन्फ़्यूज़न दूर हो गई होगी.