नए नाई से बाल कटवाते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान, मिलेगा परफ़ेक्ट हेयरकट

J P Gupta

How To Make Sure You Get The Right Haircut From Barber: कितनी बार आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप बाल कटवाने गए और बार्बर की शॉप से निराश होकर लौटे. ऐसा आपके साथ ही नहीं बहुत से लोगों के साथ होता है. 

ऐसा दोबारा आपके साथ न हो इसलिए हम कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपना लिया तो आप हर बार नाई से हेयरकट करवाने के बाद मुस्कुराते हुए वहां से बाहर आएंगे. 

नए नाई से कैसे बात करके पाएं हेयरकट जो आप चाहते हैं (How To Talk To A New Barber & Ask For The Haircut You Actually Want)

Blog

अमूमन कोई नाई नहीं चाहता कि उसके यहां आया कोई कस्टमर निराश होकर जाए. वो अपने क्लाइंट को पूछते हैं कि उन्हें कैसा हेयरकट चाहिए. वो अपनी तरफ से सजेशन भी देते हैं. इसलिए सबसे ज़रूरी बात हेयरकट करवाते समय कम्युनिकेशन की होती है.

barbershop

आप पहले जाते ही उन्हें साफ़-साफ़ बता दें कि आपको कैसा हेयरकट चाहिए. या फिर उनके हिसाब से बताया गया कोई हेयरकट चुन लें. इन सबके अलावा मेन्स ये टिप्स हैं जो अलग-अलग हेयरस्टाइल के साथ कटिंग करवाते समय वो अपना सकते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…

How To Get The Right Haircut From Barber

ये भी पढ़ें: Men’s Grooming: शेविंग-हेयरकट ही नहीं कंप्लीट ग्रूमिंग के लिए पुरुष इन 10 जगहों की भी केयर करें

1. पसंदीदा हेयरकट की फ़ोटो लेकर जाएं (Bring Visual References)

qthotels

सबसे अच्छी बात तो ये होगी कि आप अपनी पसंदीदा हेयरकट की फ़ोटो लेकर जाएं. इसे देखकर उन्हें क्लीयर आइडिया मिल जाएगा कि आपको कैसा हेयरकट चाहिए. 

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की हेयरस्टाइल पसंद है तो, बिना किसी हेयरस्टाइलिस्ट की मदद के ऐसे पा सकते हैं ये 5 Look

2. दूसरों की कटिंग पर रखें ध्यान

hearstapps

नाई की दुकान पर बैठकर देखें कि वो दुसरे लोगों के बाल कैसे काट रहा है. इसके बाद अगर कोई हेयरस्टाइल पसंद आ जाए तो वैसे ही बाल काटने को कहें.

3. इस सेलेब की तरह चाहिए लुक

nenow

कार्तिक आर्यन या किसी भी सेलेब की तरह लुक चाहिए तो उसकी हेटरकट वाली फोटो लेकर जाएं. इससे नाई को आइ़डिया मिल सकता है. जैसे- कार्तिक का ऊपर वाला लुक (Quiff) हेयरकट के हिसाब से काफ़ी फ़ेमस हुआ था. इसके लिए आप बार्बर को कहें ऊपर से आपके बाल लंबे रखें और साइड से छोटे करें. उन्हें ऊपर की तरफ स्टाइल करवाएं.

4. जब आप अपने बाल बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हों (When You’re Planning To Grow Out Your Hair)

mensxp

जब आप अपने बाल बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हों तो ऐसे बार्बर की तलाश करें जो लंबे बालों को हैंडल करने में एक्सपर्ट हो. अनुभवी नाई ही ऐसे बालों को अच्छे से ट्रिम कर आपके लुक को मेंटेन कर सकता है. 

5. आप चाहें तो नाई को यहां दिए गए हेयरकट्स के हिसाब से कटिंग करने को कह सकते हैं…

ब्रशबैक (Brushback) 

pinimg

घुंघराले बालों वालों के लिए ये बेस्ट लुक है. नाई को कहें सिर से लेकर गर्दन तक बालों को टेपर लुक दें. इसमें बालों का छोटा और लंबा मिश्रण होना चाहिए. ऊपरी बालों को बस ट्रिम करवाएं और इन्हें बाद में जेल से सेट करें. 

ब्रस्ट फ़ेड (Burst Fade)

menshairstyletrends

इस हेयरकट के लिए कानों के चारों ओर से गर्दन की नस तक बालों को घुमावदार ट्रिम करवाएं. बार्बर को बताएं की बालों की टेपरिंग एकदम स्मूथ होनी चाहिए.

सबटल फ़ेड (Subtle Fade) 

pinimg

ये हेयरकट उन लोगों के लिए है जो बालो को थोड़ा लंबा रखना चाहते हैं. इसमें सिर के बाल लंबे और कान के नीचे और गर्दन के आस-पास के बाल छोटे होते हैं. इसके लिए बार्बर क्लिपर्स का भी प्रयोग करते हैं. 

फ़्रेंच क्रॉप (French Crop)

wp

बार्बर को ऊपर के और आगे के बाल लंबे रखने को कहें और पीछे और साइड के बालों को एकदम छोटा करने को कहें. अगर आपका चेहरा लंबा है तो उसे बालों को आगे की तरफ फ़्रिंज करने पर जोर दें. 

मुलेट फे़ड (Mullet Fade)

pinimg

क्राउन और टॉप पर मीडियम लंबाई रखने को कहें और साइड वाले बालों को सबटल फ़ेड की तरह रखने को कहें. 

6. अगर नाई की दुकान पर ज़्यादा ऑप्शन न हो तो

squarespace

अगर नाई की दुकान पर ज़्यादा ऑप्शन नहीं हैं और उसने जो हेयरकट बताए वो पसंद न आएं तो क्या किया जाए. ऐसे में आप सिंपल कटिंग करवा सकते हैं.

नाई को कैसे बताएं कि आपको अपना हेयरकट पसंद नहीं है (How To Tell The Barber You Don’t Like Your Haircut)

amazonaws

कई बार समझाने के बावजूद नए-नए बार्बर ग़लती कर बैठते हैं. ऐसे में बार्बर पर चिल्लाने या फिर रिफ़ंड मांगने से आपका हेयरकट सही नहीं होगा. इसलिए उसे एक और मौक़ा दें और किसी तरह हेयरकट को फ़िक्स करने को कहें. अच्छा बार्बर होने के नाते वो आपकी बात सुनेंगे और आगे से ऐसी ग़लती दोहराने से बचेंगे.

अब से जब भी बाल कटवाने बार्बर के पास जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Virat Kohli के 10 चौकस Hairstyles, जिन्हें हर लौंडा कॉपी करना चाहेगा
‘पठान’ में शाहरुख़ की हेयरस्टाइल है ज़बरदस्त, 5 Tips की मदद से आप भी पा सकते हैं ऐसा Cool Look
धूम से लेकर पठान तक, इन 6 मूवी में जॉन अब्राहम ने अपनाया ऐसा हेयर स्टाइल के दीवाने हो गए थे लोग
‘पठान’ में ही नहीं किंग ख़ान इन 5 फ़िल्मों में भी अलग-अलग 5 Hairstylesमें नज़र आ चुके हैं
बालों में हेयर जेल और सीरम लगाने का सही तरीका जानिए, ताकि बालों को मिले भरपूर फ़ायदा
Tips To Prevent Hair Fall: ये 7 हेयर केयर टिप्स अपनाकर पुरुष अपने झड़ते बालों को बचा सकते हैं