Budget Wedding Plan: ऐसे 12 Tips जो आपको परफ़ेक्ट बजट शादी प्लान करने में मदद करेंगे

Nripendra

How to Plan Budget Wedding in Hindi: शादी का सीज़न ज़ोरों-शोरो पर है और ऐसे में शादी प्लान करने से जुड़ी बातें जानना ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि शादी प्लान करना कोई आसान काम नहीं होता. वहीं, जिनके पास बेशुमार पैसा है, उनके लिए कोई टेंशन नहीं, लेकिन सिरदर्दी उनकी बढ़ जाती है, जिन्हें हर चीज़ के लिए अपना बजट (How to Plan Budget Wedding In India in Hindi) बनाकर चलना होता है.   

ऐसे में हम अपने #ReadySteadyShaadi कैंपन के ज़रिये आपको बताते हैं वो टिप्स जो बजट शादी प्लान (How to Plan Budget Wedding in Hindi) करने में आपकी मदद करेंगे. 

1. वेडिंग बजट प्लान करें 

Image Source: wedbuddy

How to Plan a Low Budget Wedding in Hindi: शादी का ख़र्चा अगर आप कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपना बजट डिसाइड कर लें. जैसे 5 लाख या 8 लाख. इसके बाद नोट डाउन करें मोटी-मोटी चीज़ों को जैसे कपड़े, ज्वैलरी, वेन्यू, डेकोरेशन व मेकअप, इनपर कितना ख़र्च हो सकता है और आप कितना ख़र्च कर सकते हैं. 

एक बार मोटी-मोटी चीज़ों का बजट डिसाइट हो जाए, तो आपके ध्यान में रहेगा कि कहां-कहां कितने पैसे ख़र्च करने हैं. ध्यान रहे आपको बनाए गए बजट के  हिसाब से ही पैसे ख़र्च करने हैं अन्यथा बजट बिगड़ सकता है. वहीं, कुछ पैसे बैकअप के लिए भी पैसे अलग से रखें. 

2. शादी का वेन्यू घर के पास रखें 

Image Source: weddingwire

How to Plan Budget Wedding in Hindi: डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह कोई मैरिज़ हॉल बुक करें जो घर के नज़दिक हो. क्योंकि देखा जाता है कि लोग घर से बहुत दूर मैरिज हॉल बुक कर लेते हैं और ऐसे में अतिरिक्त पैसा ट्रैवल में चला जाता है, क्योंकि आने जाने के लिए कार रेंट पर लेनी पड़ती है. 

3. मैरिज हॉल की जगह टेंट का विकल्प चुना जा सकता है

Image Source: ramkrishnatenthouse

How to Plan a Low Budget Wedding in Hindi: अगर आपका बजट कम है तो मैरिज हॉल बुक करने की जगह आप घर के नज़दिक किसी खाली जगह (किसी को आपत्ति न हो तो) पर शानदार मैरिज टेंट लगा सकते हैं. क्योंकि पीक सीज़न में मैरिज हॉल का किराया भी हाई रहता है. 

4. ऑफ़ सीज़न ख़रीदारी करें 

Image Source: nytimes

How to Plan Budget Wedding in Hindi: शादी की सीज़न में अगर आप ज़रूरी चीज़ों (कपड़े व गिफ़्ट्स आदी) की ख़रीदारी करेंगे, तो दाम काफ़ी हाई मिलेंगे. इसलिए, ऑफ़ सीज़न में पहले से ही ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी करके रख लें, काफ़ी पैसा बचेगा. 

5. अपना ख़ुद का DJ बजाएं 

Image Source: timesofindia

How to Plan a Low Budget Wedding in Hindi: शादी में DJ हायर करने की ज़रूरत नहीं है. अपना ही डीजे रख लें यानी अपने किसी दोस्त को ही डीजे बना दें. पहले ही गानों की लिस्ट (रिश्तेदारों से पूछ कर) बना लें और थमा दें दोस्त को कि भैया इन्हें ही बजाता रह एक के बाद एक. इससे भी आपका काफ़ी पैसा बचेगा. 

ये भी पढ़ें: वो 8 फ़ुटवियर स्टाइल, जो शादी के दिन हर दूल्हे के स्टाइल में चार-चांद लगा देंगे

6. ज़रूरत के हिसाब से फूलों की सजावट करें

Image Source: pinterest

How to Plan Budget Wedding in Hindi: हम सभी जानते हैं कि फूलों के बिना शादी पूरी नहीं हो सकती है, लेकिन अगर हम अत्यधिक फूलों की डेकोरेशन की जगह ज़रूरत के हिसाब से फूलों का इस्तेमाल करें, तो काफ़ी पैसे बचाए जा सकते हैं. 

7. एक्सपर्ट की सलाह लें 

Image Source: weddingsutra

How to Plan a Low Budget Wedding in Hindi: अगर आप पहली बार शादी प्लान कर रहे हैं और बजट का भी ध्यान रखना है, तो किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं ताकि फालतू के ख़र्चों से बज सकते हैं. वहीं, शादी प्लान की कन्फ़्यूज़न को दूर करने के लिए आप वेडिंग प्लानर से सलाह ले सकते हैं. 

8. ख़ास लोगों को ही बुलाएं 

Image Source: hindustantimes

How to Plan Budget Wedding in Hindi: अगर आपका बजट टाइट है, तो आप ख़ास मेहमानों को इनवाइट करें. आप चाहें, तो पूरे परिवार की जगह सिंगल इंसान को भी इनवाइट कर सकते हैं. 

9. एडवांस में बुकिंग करें 

Image Source: weddingwire

How to Plan a Low Budget Wedding in Hindi: फ़ोटोग्राफ़र से लेकर शादी का वेन्यू सब की एडवांस बुकिंग करें, क्योंकि तुरंत अगर आप सब बुक करेंगे, तो एक तो शादी के सीज़न में इनका मिलना मुश्किल हो सकता है और हो सकता है कि इनके चार्ज़ हाई हों. 

10. डिजिटल इनविटेशन 

Image Source: youtube

How to Plan Budget Wedding in Hindi: आजकल धीरे-धीरे कार्ड के ज़रिये मेहमानों को आमंत्रित करना कम हो रहा है और कार्ड छपवाने में पैसा भी काफ़ी लगता है. आप चाहें, तो इनविटिशन डिडिटल तरिक़े से कर सकते हैं. एक क्रिएटिव इनविटेशन बनवा लें और उसी को सभी को फ़ॉरवर्ड कर दें. आप चाहें, तो कुछ चुनिंदा लोगों को कार्ड भी दे सकते हैं. ये सब आप पर निर्भर कर सकता है. 

ये भी पढ़ें: ये हैं 10 Celeb Inspired Sherwani, ऐसी शेरवानी पहन आप भी दिख सकते हैं सेलेब्स जितने शानदार

11. मेन्यू में चीज़ें भर न दें 

Image Source: tareefcatering

How to Plan a Low Budget Wedding in Hindi: आप जिस कैटरर को बुक कर रहे हैं वो आपको कई अतिरिक्त डिश को एड करने के लिए कह सकता है. आप अपना ख़ुद का मेन्यू बनाएं और कोशिश करें उन डिशेज़ को कट करने की जिन्हें हटाने से मेन्यू में ज़्यादा फ़र्क न पड़े. 

12. अनावश्यक डेकोरेशन से बचें 

Image Source: hindustantimes

वैसे देखा जाए शादी में जितनी डेकोरेशन की जाए उतनी कम है, लेकिन आप बजट शादी के लिए अनावश्यक डेकोरेशन से बच सकते हैं. ज़रूरी जगहों पर डेकोरेशन करें. इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं. इस तरह भी आप काफ़ी पैसे बचा सकते हैं. 

उम्मीद करते हैं कि #ReadySteadyShaadi कैंपन के अंतर्गत बताई गईं ये टिप्स आपके काम आएंगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल
कौन हैं माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम, पाकिस्तान में बिज़नेस के अलावा करते हैं ये काम
परिणीति-राघव ने शादी में #NoGiftPolicy के ज़रिए जीता सबका दिल, जानिए क्यों नहीं लिया कोई गिफ़्ट
परिणीति और राघव की शादी Pics इन बॉलीवुड कपल्स से मैच करती है, लगता है ‘Copy-Paste’ किया गया है