फलों के राजा ‘आम’ की इन 15 क़िस्मों की पहचान और ये कहां से आते हैं की जानकारी लाये हैं, देख लो!

Kratika Nigam

गर्मियां शुरू हो गई हैं तो अब घर में आम भी आना शुरू हो जाएगा. पूरी गर्मी आम के खट्टे-मीठे स्वाद से तपाने वाली गर्मी थोड़ी अच्छी लगने लगती है. मगर क्या जो आम आप खाते हैं आपको सबकी पहचान है. कभी-कभी बाज़ार में जो दुकानदार बता देता है वो मान लेते हैं और लेकर चले आते हैं. घर आकर पता चलता है कि ये आम तो वो नहीं है जो उसने बताया था.

steemkr

तो अब आपको कोई बेवकूफ़ न बना सके, इसके लिए हम आपको बताएंगे किस आम को क्या कहते हैं और वो कहां से आता है.

1. अल्फ़ांसो

इस आम को इसके चमकीले रंग और स्वाद के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है. अल्फ़ांसो का उपयोग हलवा, केक, योगर्ट और आइसक्रीम बनाने के लिए किया जाता है. 

2. लंगड़ा 

लंगडा या बनारसी पकने के बाद भी बाहर की तरफ़ हरा रहता है. इसकी ख़ुशबू इसकी पहचान होती है.

काशी कभु न छोरीये विश्वनाथ का धाम 

मरने बराबर गंगा मिले जियत लंगड़ा आम!

3. दशहरी

इस किस्म का आम पहली बार लखनऊ के नवाब, स्वर्गीय मोहम्मद अंसार ज़ैदी के बगीचे में उगाया गया था. दशहरी आम लंबा होता है और ख़ुशबू तेज़ होती है. इसे टेबल आम के रूप में माना जाता है और बच्चे इसे चूसने वाला आमा कहते हैं.

4. चौसा

पीले रंग और मीठी-मीठी ख़ुशबू वाला चौसा आम सबसे अच्छा पाकिस्तान से आता है. इसे काटकर खाने के अलावा इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं.

5. तोतापरी

इस किस्म के कई अन्य नाम हैं: कलेक्टर, संदर्शा, बंगलोरा, गिल्ली, मुक्कू, किली मुकु, थेवाडियुमथी और कल्लमई और अन्य किस्मों की तरह मीठा नहीं है. इसका उपयोग अचार और सलाद बनाने में किया जाता है. 

6. बंगनपल्ली

इस आम का नाम शहर बंगनपल्ले के नाम पर रखा गया है. इस आम से ‘मैंगो मोर कुझाम्बू’ नाम की तमिल स्टाइल कढ़ी भी बनाई जाती है.ये आम बहुत मीठा होता है.

7. हिमसागर

इस आम को खिरसापति नाम से भी जाना जाता है. इससे मिल्कशेक बहुत अच्छा बनता है.

8. केसर

केसर आम को गिर केसर के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि ये गिर पर्वत की तलहटी में बढ़ता है. ये आम की सबसे महंगी किस्मों में से एक है.

9. सुवर्णरेखा

इस किस्म को सिंधुरा, लतासुंदरी और सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है. यह आकार में अंडाकार-तिरछा होता है.

10. मालगोवा

इस किस्म को मालगोआ के नाम से भी जाना जाता है. पकने के बाद ये आम हरे रंग का रहता है और इसमें लाल रंग की धारियां होती है. ये दक्षिण के अल्फ़ोंसो के रूप में भी जाना जाता है और इसका उपयोग आइस क्रीम, योगर्ट आदि बनाने में किया जाता है. 

11. नीलम

सबसे अच्छा आम नीलम तमिलनाडु से आता है. इसे फलों के सलाद के रूप में भी खा सकते हैं.

12. रसपुरी

ये आम दक्षिण भारत में लोकप्रिय है. अंडाकार इस आम का रंग पीला होता है. इसका उपयोग जैम, जेली, जूस, आइसक्रीम, योगर्ट और स्मूदी बनाने में किया जाता है.

13. लक्ष्मण भोग

इस आम की खेती केवल पश्चिम बंगाल में की जाती है. ये शेक बनाने के लिए अच्छा विकल्प है.

14. आम्रपाली

आम की इस किस्म को पूरे भारत में उगाया जाता है. इस किस्म का उपयोग रस बनाने के लिए किया जाता है. 

15. फ़ज़ली 

इस एक आम का वज़न 1 किलो तक हो सकता है! इस किस्म का उपयोग अचार और जैम बनाने में किया जाता है.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

Designed By: Aprajita Mishra

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे