कोरोनाकाल में कहीं घूमने जाने का रिस्क लेने के बजाए लैपटॉप पर ही ये 9 हिल स्टेशंस घूम लो

Kratika Nigam

कोरोना वायरस ने साल 2020 का पूरा कबाड़ा कर दिया. कहीं आ-जा नहीं सकते हैं, बस घर में रहकर अपनी फ़ेवरेट जगह को लैपटॉप की स्क्रीन पर देख कर तसल्ली कर सकते हैं. या फिर ख़ुद को उम्मीद दे सकते हैं कि कोरोना ख़त्म होने के बाद सबसे पहले उसी जगह पर जाएंगे.

wartalaap

ये तो पक्का है कि आप घर में बैठकर ऑफ़िस और घर के कामों के साथ-साथ लिस्ट तो ही बना रहे होंगे इसलिए हमने सोचा आपकी थोड़ी मदद हम भी कर देते हैं ताकि लिस्ट और भी अच्छी बन जाए. तो ये हैं वो जगहें जहां आप इस महामारी के ख़त्म होने बाद जा सकते हैं.

1. तबो, हिमाचल प्रदेश

wikimedia

तबो एक छोटा और सुंदर शहर है जो एक बौद्ध मठ के चारों ओर है, जिसे एक हज़ार साल पुराना माना जाता है. हरे-हरे पेड़ों के बीच यहां का मनोरम दृश्य आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा. 

2. रॉस द्वीप, अंडमान और निकोबार

pinterest

किसी ज़माने में ये अंग्रेज़ों की जगह थी, जो आपको समय उसी समय वापस ले जाती है और भव्य चर्चों, बॉलरूम और ऐतिहासिक खंडहरों का बेहतरीन दृश्य दिखाती है. समुद्र के शानदार दृश्य के अलावा, इस द्वीप में एक देसी एहसास के साथ-साथ वाइल्डलाइफ़ का भी अनुभव करने को मिलेगा.

3. वायनाड, केरल

wayanad

इस जगह का शांत वातावरण आपके दिल को छू जाएगा. यहां पर सूर्यास्त को देखना किसी सपने से कम नहीं है. केरल का यह पहाड़ी ज़िला आपको घर वापस लाने के लिए सबसे अद्भुत यादें देगा. 

4. काला पथर बीच, अंडमान और निकोबार

traveltriangle

काला पत्थर समुद्र तट छोटा है लेकिन यहां के साफ़ नीले पानी में स्नॉर्केलिंग जैसी कुछ वॉटर एक्टिविटीज़ को किया जा सकता है. ये हैवलॉक द्वीप, अंडमान और निकोबार के एक हिस्से में बहुत ही सुंदर बीच है. 

5. नुब्रा वैली, लद्दाख

thenorthlines

नुब्रा वैली के आसपास के पहाड़ों, रेत के टीले, मठ, विशाल खंडहर महल के अलावा कई और शानदार जगहें हैं जहां आप घूम सकते हैं. अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आपको वहां ज़रूर जाना चाहिए. 

6. ज़ीरो, अरुणाचल प्रदेश

holidify

नॉर्थ-ईस्ट इंडिया की ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ये जगह इको-फ़्रेंडली और प्रकृति के क़रीब है और ये अद्वितीय आदिवासी समूह का घर है. इसके अलावा, ज़ीरो फ़ेस्टिवल ज़रूर देखिएगा, जहां कलाकार अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने आते हैं.

7. मुनस्यारी, उत्तराखंड

timesofindia

हिमालय की बर्फ़ से ढकी चोटियों में घिरी, मुनस्यारी एडवेंचर और ट्रेकिंग के लिए लोकप्रिय है. सरसों के खेतों, सुंदर झरनों और छोटे सड़क के किनारे के गांवों और पंचाचूली चोटियों के सुंदर दृश्य के साथ, ये जगह ग़ज़ब है.

8. इरशालगढ़, महाराष्ट्र

eventshigh

इरशालगढ़, माथेरान और पनवेल के बीच स्थित एक क़िला है जिसे देखने के लिए 6.5 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी पड़ती है. मॉनसून में ये जगह बहुत ही ख़ूबसूरत लगती है. 

9. दावकी, मेघालय

nomadicweekends

मेघालय के पूर्वी खासी पहाड़ियों में स्थित इस गांव को एशिया का सबसे साफ़ गांव कहा जाता है. ये गांव अपनी सुरम्य प्राकृतिक सुंदरता, शांति और शांत वातावरण के लिए लोकप्रिय है.

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका