भारत की 5 ट्रेनें, जो एक या दो नहीं बल्कि कई किलोमीटर लंबी हैं, एक के तो डिब्बे गिनते-गिनते थक जाओगे

Vidushi

India Longest Trains : भारत में एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए ट्रेन (Indian Railways) से बेस्ट ट्रांसपोर्ट मीडियम और कोई भी नहीं है. ये सस्ते होने के साथ ही कंफ़र्टेबल भी है. बचपन से लेकर अब तक आपने कई बार ट्रेन से सफ़र किया होगा. हर रोज़ इससे लाखों-करोड़ों भारतीय यात्री सफ़र करते हैं. स्टेशनों पर भी आपने ख़ूब लंबी-लंबी ट्रेनों को पटरी पर दौड़ते हुए देखा होगा. हालांकि, अगर आपसे उनके नाम पूछे जाएं, तो क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे? इसके बारे में शायद ही इक्का-दुक्का लोगों को जानकारी होगी.

तो आइए आज आपको भारत की सबसे लंबी ट्रेनों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा.

1- विवेक एक्सप्रेस

विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है. इसके क़रीब 23 डिब्बे हैं. ये कन्याकुमारी से रात 11 बजे और पांचवे दिन सुबह डिब्रूगढ़ पहुंचती है. ट्रेन क़रीबन 4234 किलोमीटर का सफ़र तय करती है.

nagalandpage

ये भी पढ़ें: ट्रेन से सफ़र करने वालों, क्या जानते हो दिन के मुक़ाबले रात में ट्रेन हाई स्पीड से क्यों भागती हैं?

2- सुपर वासुकी

सुपर वासुकी को भारत की सबसे लंबी ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर शुरू किया गया था. इस ट्रेन में 20 या 30 डिब्बे नहीं है, बल्कि ये 295 डिब्बे साथ लेकर चलती है. इसे भारत की सबसे लंबी ट्रेन में से एक कहा जाता है. ये ट्रेन क़रीबन 3.5 किलोमीटर तक लंबी है.

currentaffairs

3- शेषनाग ट्रेन

शेषनाग ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल है. इसकी लंबाई क़रीबन 2.8 किलोमीटर है. बताया जाता है कि इसकी लम्बाई इतनी है कि इसे खींचने के लिए क़रीब 4 इंजन की मदद लेनी पड़ती है. इस ट्रेन में 4 ट्रेनें जोड़ी गई थीं और इसका ट्रायल नागपुर मंडल से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक किया गया था.

businesskhabar

4- प्रयागराज एक्सप्रेस

भारत की सबसे लंबी ट्रेनों में प्रयागराज ट्रेन का भी नाम शामिल है. इसके क़रीब 24 डिब्बे हैं. ये फ़ेमस ट्रेन दिल्ली और प्रयागराज के बीच चलती है. श्रम शक्ति एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस और लखनऊ मेल के साथ-साथ प्रयागराज एक्सप्रेस को पूरे मार्ग में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.

businesstoday

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में सफ़र तो ख़ूब किया होगा, लेकिन क्या जानते हो ट्रेन के कोच नीले, हरे और लाल ही क्यों होते हैं?

5- दूरंतो ट्रेन

दूरंतो एक्सप्रेस, भारतीय रेल की लंबी दूरी की गाड़ियों का एक वर्ग है. भी दूरंतो एक्सप्रेस गाड़ियों को आसानी से उनके विशेष पीले हरे रंग के यात्री डिब्बों द्वारा पहचाना जा सकता है. इसमें 23 कोच होते हैं. अधिकतर समय, किन्हीं दो शहरो के बीच दूरंतो एक्सप्रेस गाड़ियां सबसे तेज परिवहन उपलब्ध कराती हैं.

flickr
आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे