भारत के वो 8 अरबपति जिनके पास हैं लॉन्ग रेंज वाले प्राइवेट जेट, इनसे वो घूम सकते हैं यूरोप

Maahi

Indian Billionaire Own Long Range Private Jets: नाइट फ्रैंक के एक सर्वे के मुताबिक़, कोरोना महामारी के बावजूद 2021 में भारत में अरबपतियों की संख्या 19 फ़ीसदी बढ़ गई थी. इस दौरान उनकी वेल्थ 21.4 फ़ीसदी की रफ़्तार से 384 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच प्राइवेट जेट कंपनियों के बिज़नस में भी भारी उछाल देखने को मिला है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मुताबिक़, पिछले वित्त वर्ष के दौरान प्राइवेट जेट के मूवमेंट्स में 37 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्राइवेट जेट कंपनियों के बिज़नस में भारी उछाल का सीधा कनेक्शन देश के अरबपति से है.

ये भी पढ़िए: ‘गौतम अडानी’ से लेकर ‘आनंद महिंद्रा’ तक, जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे भारतीय अरबपति

gqindia

दरअसल, भारत के कई अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट हैं. इनका इस्तेमाल वो अक्सर घरेलू यात्राओं के लिए करते हैं. बात जब विदेश जाने की होती है तो ये अरबपति विमान की First Class और Business Class में ट्रेवल करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत के कुछ अरबपतियों ने ख़ुद के विमान से सफ़र करना शुरू कर दिया है. भारतीय अमीरों के बीच प्राइवेट जेट का चलन काफ़ी बढ़ चुका है. यूरोप और अमेरिका की लंबी यात्राओं के लिए भी ये अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पिछले 2 साल में भारत के कई अरबपतियों ने अपने लिए कुछ ऐसे एयरक्राफ्ट ख़रीदे हैं जो लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं-

1- नवीन जिंदल

जिंदल ग्रुप के मालिक नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के पास GulfStream G650ER विमान है, जिसकी रेंज 8,000 Nautical Mile है. इसकी क़ीमत 64.5 मिलियन डॉलर (5,27 करोड़ रुपये) क़रीब है. इस विमान की मदद से भी यूके और यूरोप जा सकते हैं.

wikipedia

2- कलानिधि मारन

सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन ने अप्रैल 2022 में Bombardier Global 7500 एयरक्राफ्ट ख़रीदा था. इसकी क़ीमत 75 मिलियन डॉलर (6,13 करोड़ रुपये) क़रीब है. इस विमान की रेंज 7,700 Nautical Mile है.

flightglobal

3- गौतम अडानी

दुनिया के तीसरे सबसे आमीर शख़्स गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप ने Bombardier Global 7500 विमान ख़रीदा है. इसकी क़ीमत 72 मिलियन डॉलर (5,89 करोड़ रुपये) क़रीब है.

Economictimes

4- अदार पूनावाला

पूनावाला परिवार ने भी साल 2021 में Bombardier Global 7500 विमान ख़रीदा था. इसकी रेंज 7500 Nautical Mile है. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अडार पूनावाला ने कहा कि यूके और यूरोप जाने में 9 से 10 घंटे लगते हैं. इसलिए हमने ये विमान ख़रीदा है.

Indiatimes

5- लक्ष्मी मित्तल

स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) के पास Gulfstream G550 विमान है. इसकी रेंज 6,750 Nautical Mile है. जबकि क़ीमत 38 मिलियन डॉलर (3,10 करोड़ रुपये) क़रीब है.

indiatimes

6- हीरो ग्रुप

भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Hero MotoCorp के मालिक पंकज मुंजाल के पास Falcon 8X विमान है. इसकी रेंज 6,450 Nautical Mile है. इस विमान की 58 मिलियन डॉलर (4,74 करोड़ रुपये) क़रीब है.

wikipedia

7- अनिल अंबानी

आज से 12 साल पहले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके अनिल अंबानी (Anil Ambani) अब कंगाल हो चुके हैं, बावजूद इसके आज भी उनके पास Bombardier Global Express प्राइवेट जेट है. इसकी रेंज 6,150 Nautical Mile है.

credityatra

8- मुकेश अंबानी

भारत के दूसरे सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास Boeing Business Jet 2 है. इस विमान की अधिकतम रेंज 5,750 Nautical Mile है. इसकी क़ीमत 75 मिलियन डॉलर (5,97 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

economictimes

ये भी पढ़िए: अजीम प्रेमजी से लेकर एलन मस्क तक, 10 अरबपति जिन्होंने अपनी आधी संपत्ति दान करने की ली है शपथ

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?