लगभग 13 साल पहले अरबपति (Billionaire) बिल गेट्स और वॉरेन बफ़े ने Giving Pledge नाम के एक परोपकारी अभियान के बारे में बात करना शुरू किया था. इसके तहत दुनियाभर के अमीरों को मानवता की भलाई के लिए अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान करने के लिए प्रेरित किया जाना था. उन्होंने स्वयं इसकी शुरुआत की. इसे $600 Billion Challenge के नाम से भी जाना जाता है. 



क़रीब 230 लोगों ने इस अनोखे अभियान के तहत अपनी आधी संपत्ति दान करने की कसम ली है और उसे उन्होंने ये लिख कर भी दिया है. इन्हीं में से कुछ अरबपतियों के बारे में हम आज आपको बताएंगे, जो मानवता के विकास के लिए इस अभियान के भागीदार बने. 

ये भी पढ़ें: विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी तक, भारत के ऐसे 7 अरबपति जिनका निकल गया दिवाला 

1. बिल गेट्स (Bill Gates) 

Microsoft के निर्माता बिल गेट्स ने इंसानियत को बचाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान में पहले दान दिया था. उन्होंने हाल ही में अपने द्वारा चलाए जा रहे परोपकारी संगठन Bill and Melinda Gates Foundation को 20 बिलियन डॉलर दान किए हैं. (Billionaires)

bbc

2. एलन मस्क (Elon Musk) 

Tesla और Space X के मालिक एलन मस्क भी उन अरबपतियों में से एक हैं जो इस अभियान से शुरू में ही जुड़ गए थे. इन्होंने 2012 में ही अपनी आधी संपत्ति इसके लिए दान देने की बात कही थी.

bbc

3. वॉरेन बफे़ (Warren Buffett) 

बिल गेट्स की तरह ही ये भी अपने उत्तराधिकारियों के नाम अपनी पूरी संपत्ति नहीं छोड़ जाएंगे. वॉरेन बफ़े ने इस अभियान को शुरू से ही सपोर्ट किया था. Berkshire Hathaway के मालिक ने तब अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा मरने से पहले दान करने का फ़ैसला किया था.

stockbasket

4. मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक के फ़ाउंडर मार्क ज़करबर्ग ने Giving Pledge पर 2010 में हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, धर्मार्थ कार्यों के लिए कितना पैसा दान करेंगे इन्होंने अभी तक इसका ख़ुलासा नहीं किया है. (Billionaires)

forbes

5. अजीम प्रेमजी (Azim Premji) 

भारतीय दानवीर विप्रो के संस्थापक और अरबपति अजीम प्रेमजी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वो समय-समय पर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भारत के लोगों के परोपकार के लिए दान करते रहते हैं. उन्होंने भी इस शपथ पर साइन कर रखे हैं. 

navbharat

6. लैरी एलिसन (Larry Ellison) 

Oracle Corporation के CEO और को-फ़ाउंडर हैं लैरी एलिसन. इनके पास लगभग 89 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. इन्होंने भी 2010 में इस पर साइन कर दिए थे. 

crn

7. मैकेंज़ी स्कॉट और डैन ज्वेट (MacKenzie Scott and Dan Jewet) 

Amazon के फ़ाउंडर Jeff Bezos की एक्स वाइफ़ के पास भी बहुत पैसा है. उन्होंने अपने नए पति Dan Jewett के साथ मिलकर इस शपथ पर हस्ताक्षर किए हैं. वो अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा इसके लिए दान करेंगी.

guardian

 8. व्लादिमीर पोटानिन (Vladimir Potanin) 

व्लादिमीर पोटानिन रूस के अरबपति हैं. ये उच्च ग्रेड के निकल का उत्पादन करने वाली कंपनी Norilsk Nickel के मालिक हैं. इन्होंने भी अपनी संपत्ति दान करने का फ़ैसला किया है. 

forbes

9. जेम्स हैरिस सिमंस (James Harris Simons) 

जेम्स हैरिस सिमंस एक अमेरिकी बिज़नेसमैन हैं. ये टेक कंपनी Renaissance Technologies के संस्थापक हैं. इन्होंने भी गिविंग प्लेज़ पर साइन किए हैं. 

bwbx

10. डस्टिन आरोन मोस्कोविट्ज़ (Dustin Aaron Moskovitz) 

डस्टिन आरोन भी फ़ेसबुक के संस्थापकों में से एक हैं. इन्होंने 2008 में इसे छोड़ नई कंपनी शुरू की थी. इन्होंने भी दुनिया के परोपकार के लिए संपत्ति दान करने का वादा किया है. सच में इनसे बड़ा दानी कोई नहीं.

bwbx

सच में इनसे बड़ा दानी कोई नहीं.