ऐसे हुई थी Make My Trip की शुरुआत, ऑनलाइन कार बेचते समय आया था आइडिया

J P Gupta

MakeMyTrip Success Story: मेक माय ट्रिप की गिनती भारत की लीडिंग ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी में होती है. इसकी वेबसाइट के ज़रिये लोग रेल, हवाई और बस यात्रा के लिए टिकट बुक करने के साथ ही अपने लिए होटल भी चुटकियो में बुक कर सकते हैं. 

avantitenantry

होटल में रहने के दौरान ये अपने कस्टमर्स को कैब बुक करने की सुविधा भी प्रदान करती है. इसके ट्रैवल पैकेज काफ़ी हर बजट में फ़िट हो जाते हैं तभी तो इनका बिज़नेस हिट है. लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने वाली इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई इसकी एक दिलचस्प कहानी है. 

आज हम आपको यही कहानी बताने जा रहे है, जिसे यंग Entrepreneur के साथ ही आम लोगों को भी काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे हुई LIC की शुरुआत, स्वदेशी आंदोलन से जुड़ा है इसकी स्थापना का क़िस्सा

शुरू करना चाहते थे कोई स्टार्टअप

businessworld

इस कंपनी की शुरुआत एक 9-5 की जॉब करने वाले शख़्स दीप कालरा (Deep Kalra) ने की थी. दरअसल, वो अपनी जॉब से ऊब गए थे और अपना एक नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे. इसी इरादे से उन्होंने अपनी अच्छी ख़ासी जॉब छोड़कर एक बिज़नेस शुरू किया.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारत में हर घर में स्वच्छता फ़ैलाने वाले Dettol की शुरुआत कैसे हुई थी?

पहला बिज़नेस हुआ ठप

sugermint

ये बॉलिंग से जुड़ा बिज़नेस था जिसे AMF Bowling नाम की कंपनी के साथ मिलकर उन्होंने शुरू किया. ये अमेरिकन कंपनी भारतीय बाज़ार में 10-Pin Bowling को पेश कर छाना चाहती थी. लेकिन उनका ये बिज़नेस जल्द ही ठप हो गया. उन्होंने इससे सीख ली और आगे बढ़ गए. फिर से दीप कालरा को जॉब करनी पड़ी.

ऐसे आया आइडिया

tiecon

मगर ख़ुद का बिज़नेस करने का सपना अभी भी उनके अंदर जीवित था. जब भारत में इंटरनेट की एंट्री हो गई थी तब ही इन्होंने सोच लिया था कि इससे जुड़ा बिज़नेस ही किया जाना चाहिए. ये आइडिया इन्हें ऑनलाइन अपनी पत्नी की कार को बेचते समय आया.

2000 में लॉन्च की मेक माय ट्रिप वेबसाइट

businesstak

इसके बाद ये नौकरी से छुट्टी ले कहीं जा रहे थे, तब इन्होंने देखा कि भारतीय लोगों को बसा या रेल से यात्रा करने के लिए टिकट लेनी होती है, मगर इसके लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है. यहीं से दीप कालरा को मेक माय ट्रिप की शुरुआत करने का आइडिया आया. 2000 में उन्होंने एक ऐसी वेबसाइट लॉन्च की जहां लोग आराम से ऑनलाइन बस या ट्रेन की टिकट ख़रीद सकते थे.

देश-विदेश में करवाती है ट्रैवल

businessworld

धीरे-धीरे उन्होंने इसमें प्लेन की टिकट और कैब बुकिंग का भी ऑप्शन शुरू कर दिया. उनकी ये वेबसाइट हिट हो गई और इसके यूजर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली गई. मेक माय ट्रिप ने समय के साथ अपने अंदर कई बदलाव किए और फंडिंग भी हासिल की. उसने कई इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसिज का अधिग्रहण कर अपने बिज़नेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया. आज की तारीख़ में ये कंपनी भारत ही नहीं विदेश की यात्रा के लिए भी ट्रैवल पैकेज ऑफ़र करती है. 

etimg

मेक माय ट्रिप का हेडक्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में है. कंपनी का मार्केट कैप 3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. दीप कालरा इस कंपनी के साथ ही फ़ेमस ट्रैवल ब्रैंड गोआईबिबो और बस सर्विस रेड बस के भी मालिक हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए केरल की पहली महिला आदिवासी IAS की प्रेरणादायक कहानी, जोश से भर देगा दिल
पढ़ाई के लिए नहीं की शादी… 25 साल में 23 बार हुए फ़ेल, जानिए 56 वर्षीय राजकरन की Success स्टोरी
कौन है KBC में स्पेशल गेस्ट बने रवि बापटले, HIV बच्चों के लिए मसीहा है ये शख़्स
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
सास-ससुर ने दिया साथ और पति-पत्नी ने एक साथ BPSC की परीक्षा की पास, जानिए इनकी प्रेरणादायक Story 
पहचान कौन? लोग लुक्स की वजह से समझते थे वेटर, आज हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर