सर्दियों में भी चाहिये चमकती और दमकती स्किन, तो पुरुषजन इन 6 बातों को नोट कर लें

Akanksha Tiwari

भारत के अधिकांश हिस्सों में काफ़ी ठंड पड़ रही है. सर्दियों में बर्फ़ का मज़ा लेने के लिये लोग बर्फ़ीली जगहों पर भी जा रहे हैं. हांलाकि, इस दौरान कुछ लोग अपनी स्किन का ख़्याल रखना भूल जाते हैं. मौज-मस्ती के साथ ये मत भूलिये कि सर्दियों में हमारी त्वचा को ख़ास देखभाल की ज़रूरत होती है. ख़ास कर पुरुषों की.   

सर्दियों में आपको स्किन के साथ क्या करना है और क्या नहीं ध्यान दीजिएगा: 

1. स्किन हाइड्रेट रखें 

क्योंकि सर्दियों में प्यास कम ही लगती है. इसलिये बीच-बीच में पानी से मुंह से धोते रहें. इसके अलावा इसे क्लीनज़र से भी साफ़ कर सकते हैं. इससे आपका चेहरा फ़्रेश दिखेगा. 

askmen

2. गर्मियों के प्रोडक्ट्स से नहीं चलेगा काम 

सर्दियों में स्किन को ज़्यादा नमी की ज़रूरत होती है. इसलिये गर्मियों वाली क्रीम और Moisturizer को पैक करके रख दें. 

essentials

3. बीयर्ड शैंपू 

दाढ़ी को शान समझने वाले लोग विंटर में बीयर्ड शैंपू का इस्तेमाल करना न भूलें. 

mensxp

4. शॉवर 

अगर सर्दियों में नहाने की हिम्मत रखते हो, तो गुनगुने पानी से नहाओ. ज़्यादा गर्म पानी से नहीं. 

fashionbeans

5. बॉडी पर ध्यान दें 

सर्दियों में सिर्फ़ फ़ेस ही नहीं, बल्कि हाथ-पैर और पूरे शरीर की साफ़-सफ़ाई पर ध्यान दें. 

mensxp

6. स्क्रब 

सर्दियों में डेड पड़ी स्किन में जान डालने के लिये स्क्रब करना ज़रूरी है. 

purplle

सर्दियों में इन बातों पर ग़ौर करना, जलवा बरकरार रहेगा. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे