आम ज़िंदगी में हर इंसान ख़ुद को मेंटेन रखने की कोशिश करता है. हांलाकि, फिर भी कुछ न कुछ कमियां या ख़ामियां रह ही जाती हैं. ऐसे में कोशिश करनी चाहिये कि आपसे भूल कर भी कोई भूल न हो. ताकि लोगों के सामने आपको किसी भी चीज़ को लेकर शर्मिंदा न होना पड़े.
पुरुष लोग इन चीज़ों पर ध्यान दें:
1. अगर बॉडी पर ज़्यादा बाल हैं, तो दो-तीन में एक बार सैलून जाकर उसकी वैक्सिंग ज़रूर करायें.
2. मोटी-मोटी या जुड़ी हुई आइब्रो आपकी पर्सनैलिटी बिगाड़ सकती हैं. इसलिये इसे बनवा लें.
3. कुछ लोग कई महीनों तक हेयरकट नहीं लेते हैं. ये उनकी सबसे भूल होती है.
4. अपनी स्किन के प्रति लापरवाही न बरतें.
5. टाइम-टाइम पर नाक के बाल ट्रिम करते रहें.
6. कुछ पुरुषों के बाल ग्रे और गंदे दिखाई देते हैं. बाल आपकी पर्सनैलिटी की शान होते हैं, इन पर ध्यान नहीं दिया, तो क्या ही किया.
7. कुछ लोग आपके मुंह से आने वाली बदबू की वजह से भी दूर हो सकते हैं.
8. फ़टे होंठों के कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है.
9. चेहरे के अनचाहे बाल आपके लुक्स को ख़राब करते हैं.
10. मसूड़ों से खू़न निकलता है, तो डॉक्टर के पास जाने की ज़रुरत है.
11. शरीर की बदबू से लोग दूर भागते हैं. इसलिये शरीर की ख़ुशबू का ध्यान रखें.
12. गंदे नाखून नहीं रखने हैं.
13. गर्दन के बालों को ट्रिम करते रहें.
14. बॉडी पर क्रीम या लोशन नहीं लगाना.
ये बातें आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं. ग़ौर करें और इसे अपनायें.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.