Most Expensive Coin In The World: दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें ‘कॉइन कलेक्शन’ का शौक़ होता है. कभी कभी 1 सिक्का आपको करोड़पति भी बना सकता है. अगर हम आपसे पूछें कि दुनिया का सबसे महंगा सिक्का कितने का होगा तो अधिकतर लोगों का जवाब हज़ार या लाख में होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सोच से भी ज़्यादा है. इसीलिए आज हम आपको दुनिया के 6 सबसे महंगे सिक्कों के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: जानिए भारतीय सिक्कों पर ईयर के नीचे क्यों बने होते हैं डॉट, स्टार और डायमंड वाले निशान
चलिए जान लेते हैं दुनिया के 6 सबसे महंगे सिक्के कौन कौन से हैं–
1- दुनिया ने सबसे महंगे सिक्के का नाम Saint-Gaudens Double Eagle है. इन सिक्कों का निर्माण 1907 से 1933 के बीच हुआ था और तब केवल 4,45,500 सिक्कों का ही निर्माण किया गया था. इन्हें ऑगस्टस सेंट गॉडंस ने डिज़ाइन किया था. आज इसमें से सिर्फ़ 12 सिक्के ही दुनिया में बचे हैं. अमेरिका में हुई एक नीलामी में इसके 1 सिक्के की क़ीमत 163 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा लगाई गई है.
2- दुनिया के दूसरे सबसे महंगे सिक्के का नाम Flowing Hair Silver Dollar है. इन सिक्कों को सन 1794 में ढाला गया था और तब केवल 1,758 सिक्के ही बनाए गए थे. फिलहाल दुनिया में इसके केवल 6 सिक्के ही बचे हैं. नीलामी में इनमें से प्रत्येक सिक्के की क़ीमत 107.57 करोड़ रुपये लगाई गई थी.
ये भी पढ़िए: ‘1 फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी तुझे’, जानिए क्या होता है कौड़ी, फूटी कौड़ी, दमड़ी, धेला और पाई का मतलब
3- दुनिया के तीसरे सबसे महंगे सिक्के Brasher Doubloon हैं. इनका निर्माण सन 1787 में न्यूयॉर्क के एक सोनार इफ्रेम ब्रेशर ने करवाया था. ये अमेरिका में ढाला गया पहला सोने का सिक्का था. दुनिया में ऐसे केवल 7 सिक्के ही बचे हैं. इसके 1 सिक्के की क़ीमत 80.89 करोड़ रुपये आंकी गई है.
4- दुनिया के सबसे महंगे सिक्कों की इस कड़ी में चौथे नंबर पर Edward III Florin सिक्के हैं. इन्हें इंग्लैंड के किंग एडवर्ड तृतीय ने बनवाया था. अपनी खास डिजाइन की वजह से इन दुर्लभ सिक्कों को बेशक़ीमती माना जाता है. नीलामी में इसका 1 सिक्का 55.08 करोड़ रुपये में बिका था.
5- सऊदी अरब के Umayyad Gold Dinar को दुनिया का 5वां सबसे महंगा सिक्का माना जाता है. इन सिक्कों का निर्माण सऊदी के ‘उमय्यद साम्राज्य’ के काल में किया गया था. ये दिखने में बेहद ख़ूबसूरत और ख़ास डिज़ाइन वाले सिक्के हैं. इसके 1 सिक्के की क़ीमत 43.78 करोड़ रुपये है.
6- कनाडा के Canadian Gold Maple Leaf को दुनिया का 6वां सबसे महंगा सिक्का माना जाता है. इसका निर्माण सन 1979 में किया गया था. ये सिक्का 99 फ़ीसदी शुद्ध सोने का बना होता है. ये 1 साल में सिर्फ़ 1 ही सिक्का ढाला जाता था और इसका वजन 1 ट्रॉय आउंस था. नीलामी में इसके 1 सिक्के की क़ीमत 42.95 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
ये भी पढ़िए: कभी सोचा है 2 और 10 रुपये के सिक्के पर बनी चार लाइनों का क्या मतलब होता है, नहीं तो अब जान लो