मुक्ति कोठरी: दुनिया की सबसे डरावनी जगह, जहां भटकती हैं मरीज़ों की आत्माएं

Kratika Nigam

देवभूमि यानि देवो की भूमि उत्तराखंड में आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरियाली और मंदिर देखने को मिलेंगे. इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. मगर क्या आप लोग ये जानते हो कि मंदिरो, पहाड़ों और हरियाली से सजा उत्तराखंड अपना एक डरावना इतिहास में बयां करता है. यहां पर कई ऐसी रहस्यमयी घटनाएं होती रहती हैं, जिन्हें सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. यहां पर कई डरावनी जगहें हैं, उन्हीं में से एक है, चंपावत ज़िले के लोहाघाट में स्थित मुक्ति कोठरी.

tosshub

ये भी पढ़ें: ये हैं ताज नगरी आगरा की 5 भुतहा जगहें, जहां रात में क्या दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

इस कोठरी के पीछे की कहानी को जानकर होश उड़ जाएंगे, दरअसल, 

आज मुक्ति कोठरी के नाम से जानी जाने वाली ये जगह कभी एक ख़ूबसूरत बंगला हुआ करती थी, जिसमें एक ब्रिटिश फ़ैमिली रहती थी. बाद में उस फ़ैमिली ने इस बंगले को अस्पताल बनाने के लिए दान कर दिया. इस अस्पताल में दूर-दूर से लोग अपना इलाज कराने आते थे, लेकिन एक दिन एक नए डॉक्टर के आने की वजह से यहां पर सब बदल गया. क्योंकि वो डॉक्टर मरीज़ों को देखने के बाद ही उनकी मृत्यु का दिन और तारीख़ दोनों बता देता था.
amarujala

लोगों का कहना था कि, मरीज़ की मृत्यु उसी दिन और उसी समय होती थी जो डॉक्टर ने भविष्यवाणी की थी. मगर लोग जहां मरते थे, वो एक गुप्त कमरा था, जिसे मुक्ति कोठरी कहा जाता था.  स्थानीय लोगों की मानें तो, अपनी भविष्यवाणी को ग़लत न साबित होने देने के लिए डॉक्टर मरीज़ों को मुक्ति कोठरी में ले जाकर ख़ुद मार देता था.

amarujala

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 सबसे डरावनी सड़कें जहां से दिन में भी गुज़रने से डरते हैं लोग

ऐसा कहा जाता है कि, जिन मरीज़ों को डॉक्टर ने अपनी भविष्यवाणी सही साबित करने के लिए मारा था, उनकी आत्माएं ‘मुक्ति कोठरी’ में भटकती हैं. यही वजह है कि इस बंगले के पास कोई भी जाने से कांपता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, अक्सर यहां पर कोई न कोई रहस्यमय घटना घटती रहती है.

amarujala

इसके अलावा, अगर यहां रहने वाले लोगों की मानें तो इस जगह से अक़्सर अजीब-अजीब आवाज़ें सुनाई देती हैं. इन आवाज़ों के डर से और रहस्यमयी घटनाएं घटने के चलते कोई भी इस मुक्ति कोठरी की दायरे में नहीं आता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लाखामंडल शिवलिंग: भगवान शिव का अनोखा मंदिर जहां जल चढ़ाने से मिलती है पापों से मुक्ति
मिलिए उत्तराखंड के दशरथ मांझी से, 12 साल में बदल डाला नदी का रुख और बचा लिया कई गांवों को
उत्तराखंड को मिला नया टूरिस्ट प्लेस जादुंग, इन 17 तस्वीरों में देखिए इस गांव की ख़ूबसूरती
Kasar Devi Temple: रहस्यमयी है उत्तराखंड का ये पुराना मंदिर, स्वामी विवेकानंद भी गए थे यहां
उत्तराखंड का वो अनोखा गांव, जहां आज भी है ‘पांचाली विवाह’ का प्रचलन
‘खैट पर्वत’ का वो गुप्त रहस्य, जिसकी वजह से इस पूरे इलाक़े को कहा जाता है ‘परियों का देश’