किडनी वैली: नेपाल का वो गांव जहां ज़्यादातर लोग पूरी ज़िन्दगी एक किडनी के सहारे जीते हैं

Kratika Nigam

हमारी ये दुनिया अनोखी और अजीबो-ग़रीब चीज़ों से भरे पड़ी है. कोई जगह अजीब है तो कहीं जगहों के नाम अजीब हैं. कहीं मान्यताएं अजीब हैं तो कहीं का रहन-सहन अजीब है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन वहां होने वाले काम को जानकर हैरान रह जाएंगे. ये गांव नेपाल में स्थित है. इसका वास्तविक नाम होकसे है, लेकिन इसे किडनी वैली और किडनी वाले गांव के नाम से जाना जाता है.

squarespace-cdn

ये भी पढ़ें: Twin Town: केरला का ऐसा गांव जहां पैदा होते हैं केवल जुड़वा बच्चे, इसका कारण आज तक राज़ है

दरअसल, इसके नाम के पीछे की कहानी में यहां के लोगों की ग़रीबी और भूख छुपी है. होकसे गांव में ग़रीबी इतनी ज़्यादा है कि लोग जीवन यापन करने के लिए अपनी एक किडनी बेच देते हैं. यहां के ज़्यादातर लोग एक किडनी पर जीवन जीते हैं. इस कारण इन्हें कोई न कोई गंभीर बीमारी लगी रहती है.

storypick

भूख कितनी बड़ी हो सकती है वो यहां के लोगों के इस काम से पता चलता है. ये लोग मात्र 2 हज़ार रुपये में अपनी किडनी बेच देते हैं. अगर लोगों की मानें तो, इस गांव में मानव अंगों की तस्करी बहुत होती है. यहां पर अंगों की तस्करी करने वाले लोग मासूम लोगों को झांसा देकर ऐसा करते हैं.

cnn

ये भी पढ़ें: पंजशीर घाटी: अफ़ग़ानिस्तान का वो इलाक़ा जहां घुसने से तालिबान भी ख़ौफ़ खाता है

लोगों की मानें तो, तस्करी करने वाले उन्हें कहते हैं कि वो अपनी किडनी दे देंगे तो इसके बाद इसी जगह पर दूसरी किडनी विकसित हो जाएगी. इसके लिए लोगों को 2 लाख (नेपाली रुपये) भी देते हैं. पेट की भूख और ग़रीबी के चलते यहां के मासूम लोग तस्करों की बातों में आ जाते हैं और अपनी किडनी दे देते हैं.

pri

इस बात का खुलासा करते हुए 37 साल की स्थानीय निवासी ने कहा,

परिवार के लिए घर बनाने की चाह में मैंने दो लाख (नेपली रुपए) में अपनी किडनी बेची थी. इससे मैंने एक छोटी सी ज़मीन ली और उस ज़मीन पर घर बनवाया. मगर अप्रैल में भूकंप आने के बाद मेरा ये सपना तहस-नहस हो गया आज बस घर की जगह पर खंडहर रह गया है, फ़िलहाल मैं अपने परिवार के साथ एक अस्थाई टेंट में रहती हूं.

-गीता

wp

एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में भूकंप आने के बाद से नेपाली लोग अपने अंग बेचने को मजबूर हो गए हैं.  किडनी बेचने का ये गंदा खेल नेपाल के कई इलाकों में चल रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोनी और साक्षी ईष्ट देवता की पूजा करने पहुंचे अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा, इन तस्वीरों में देखिए वो पल
अलीगढ़: इन टीचर्स की कहानी है फ़िल्मी, जिनके लिए लड़ा पूरा गांव और विभाग को रोकना पड़ा ट्रांसफ़र
भारत का अनोखा गांव, यहां कोई भी नहीं बनाता दो मंजिला घर, कारण है हैरान करने वाला
उत्तर प्रदेश का वो ज़िला जहां का गुलाल देश ही नहीं, विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है
मिलिए ओडिशा के ‘फुंसुक वांगड़ू’ अनिल प्रधान से जो गांव के बच्चों को दे रहे हैं टेक्नॉलजी का ज्ञान
गांव हो तो ऐसा, जहां हर घर में है Airplane, लोग घूमने-फिरने या ऑफ़िस भी ‘उड़कर’ ही जाते हैं