कोरोनाकाल के ये 5 फ़ूड ट्रेंड्स New Normal Life को दर्शाते हैं, फ़ूडी लोग ज़्यादा परेशान न हों

Akanksha Tiwari

कोरोना वायरस की वजह से सबका लाइफ़स्टाइल बदल गया है. फिर चाहे हमारा रहन-सहन हो या खान-पान. फिलहाल हमें इस लाइफ़स्टाइल के साथ कब तक जीना होगा. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. इस दौरान नये फ़ूड ट्रेंड्स का भी चलन आया है, जो हमारी New Normal Life को दर्शाते हैं. 

1. शाकाहारी और स्वस्थ-खाद्य विरतरण 

2020 में अधिकतर लोग शाकाहारी खाने पर फ़ोकस कर रहे हैं. इसलिये कई सारे ब्रांड्स शाकाहारी मेन्यू पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वेजिटेरियन चेन को बढ़ावा देने के लिये कई सारे SME’s भी आगे आये. 

ektaindianrestaurant

2. फ़ूड डिलीवरी सिस्टम 

जो शेफ़ पहले कस्टमर के लिये रेस्टोरेंट चला रहे थे. अब उन्होंने डिलीवरी बिज़नेस शुरू कर दिया है. स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को उनका पसंदीदा खाना डिलीवर किया जा रहा है. 

glamour

3. घर पर लें अनुभव 

कोविड-19 की वजह से रेस्टोरेंट्स 30 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही काम कर सकते हैं. इसलिये अब कुछ रेस्टोरेंट्स ‘Cooking At Home’ की सुविधा देना शुरू करेंगे. इससे आप घर पर ही रेस्टोरेंट वाली फ़ील ले सकते हैं. 

independent

4. स्ट्रीट फ़ूड 

स्ट्रीट फ़ूड से हिंदुस्तानियों का गहरा नाता है. हांलाकि, कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए शायद ही कोई व्यक्ति स्ट्रीट फ़ूड खाना पसंद करेगा. इसलिये शायद अब कुछ फ़ूड ब्रांड्स स्ट्रीट फ़ूड डिलीवरी सिस्टम शुरू कर सकते हैं. जो सुरक्षा और स्वच्छता के साथ टेस्ट भी देंगे. 

thedailymeal

5. Mock Meat (नकली मांस) 

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि 2020 में ज़्यादातर लोग शाकाहारी भोजन खाना पसंद कर रहे हैं. इसलिये कई रेस्टोरेंट्स कस्टमर को असली मीट की जगह Mock Meat (नकली मांस) चुनने का विकल्प दे रहे हैं. 

dailyexcelsior

अभी तो फिलहाल ऐसे ही गुज़ारा करना होगा. पर अगर आप सावधानी बरतें, तो आगे चलकर सब नॉर्मल हो सकता है. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका