Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी

Maahi

Old Monk! इस देसी रम का नाम सुनने भर से ही शरीर में गर्माहट सी पैदा होने लगती है. भारत में अधिकतर लोगों के लिए रम (Rum) का मतलब ही ओल्ड मॉन्क (Old Monk) होता है. सर्दियों की आहट होते ही लोग ‘Beer’ छोड़ ‘Rum’ से गम भुलाने की कोशिश करते हैं. इसमें ऐल्कोहॉल मात्रा 42.8% होती है. इसीलिए देश में ठंड के मौसम Old Monk की बिक्री ज़बरदस्त तरीक़े से बढ़ने लगती है. इस रम को Mohan Meakin Limited नाम की कंपनी बनाती है, जिसकी शुरुआत एक भारतीय सैनिक ने की थी.

unsobered

भारत में ओल्ड मॉन्क (Old Monk) की शुरुआत सन 1954 में भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल वेद रतन मोहन (Ved Ratan Mohan) ने की थी. कपिल मोहन ने Old Monk को आज उस मुकाम पर पहुंचा दिया कि ये भारतीयों की पहली पसंद बन गई है. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि हिंदुस्तान में आज Rum का मतलब Old Monk और Old Monk का मतलब ही Rum है.

unsobered

ओल्ड मॉन्क (Old Monk) की ‘रम’ ही नहीं, बल्कि ‘बोतल’ भी बेहद ख़ास होती है. कई लोग पीने के बाद इसकी बोतल को संभाल कर भी रखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि Old Monk की बोतल पर बनी तस्वीर किसकी है? चलिए आज आपको देश की सबसे पसंदीदा ड्रिंक्स में शुमार ‘ओल्ड मॉन्क’ की बोतल पर नज़र आने वाले ‘मॉन्क’ से जुड़ी दिलचस्प कहानी भी बता देते हैं.

linkedin

दरअसल, ओल्ड मॉन्क (Old Monk) की बोतल पर छापा चेहरा एचजी मीकिन (HG Meekin) है. ये वही शख़्स हैं जिन्होंने वेद रतन मोहन (Ved Ratan Mohan) के साथ मिलकर अंग्रेज़ों से शराब फ़ैक्ट्री ख़रीदी थी. आज ‘मोहन और मीकिन’ के नाम से कंपनी का नाम Mohan Meakin Limited रखा गया है.

linkedin

ओल्ड मॉन्क (Old Monk) की बोतल पर छपे शख़्स की तस्वीर को लेकर एक और दिलचस्प कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि कर्नल वेद रतन मोहन एक बार यूरोप की ट्रिप पर थे. इस दौरान उन्होंने बेनेडिक्टिन संतों (Benedictine Saints) की जीवनशैली और उनके शराब बनाने की क़ाबिलियत को देखा. कहा जाता है कि ‘बेनेडिक्टिन संतों’ के सम्मान में ही उन्होंने अपनी Rum का नाम Old Monk रखा और बोतल पर ‘बेनेडिक्टिन संत’ की ही तस्वीर है.

ये भी पढ़िए: सर्दियां आते ही Old Monk को माई-बाप बनाने वालों, जानते हो इस ड्रिंक को जनरल डायर का बाप भारत लाया था?

आपको ये भी पसंद आएगा
इस मजदूर से देखी नहीं गई स्कूल की बदहाली, बकरियों को बेचकर 2.5 लाख रुपए दिए विद्यालय को दान
अमिताभ, शादी और शर्त का क़िस्सा: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने जया के साथ शादी से पहले रखी थी शर्त
ग़ज़ब गांव: कपड़े क्यों नहीं पहनते हैं इस गांव के लोग, 85 साल से चलता आ रहा है ये ट्रेंड
Hiware Bazar: सूखे की मार से लेकर मिसाल बनने तक, हिवरे बाज़ार ऐसे बना भारत का करोड़पति गांव
जानिए आख़िर RUM की बोतल पर XXX क्यों लिखा होता है, आइए जानते हैं इसका मतलब