उत्तराखंड का ‘पनीर गांव’, जहां लोगों को रोज़गार के अवसर के साथ-साथ मिलता है स्वादिष्ट पनीर

Kratika Nigam

काम की तलाश में लोग अपने होम टाउन को छोड़कर दूसरी जगह चले जाते हैं. ताकि उनकी रोज़ी-रोटी का जुगाड़ हो सके. इसके लिए उन्हें अपनों से दूर होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ मसूरी के पास स्थित टिहरी ज़िले के रौतू में बेली गांव के लोगों के साथ भी हो रहा था. जब उनके गांव में रोज़गार के अवसर ख़त्म हुए तो स्थानीय निवासियों ने वहां से पलायन करने की सोची.

uttarakhandtourism

मगर कहते हैं न कि ऊपर वाले के लिखे के आगे किसी की नहीं चलती. ऊपर वाले ने इस गांव की क़िस्मत में कुछ और ही लिखा था, तभी यहां के लोगों ने मेहनत और लगन से चुनौतियों को अवसर में बदल लिया.

pinterest

एक वक्त था जब गांव के लोगों की आमदनी का ज़रिया सिर्फ़ खेती और पशुपालन था. यहां के लोग मसूरी और देहरादून जाकर दूध बेचा करते थे. इसी दौरान गांव के लोगों ने मसूरी में कुछ लोगों को पनीर बेचते देखा. तब उन्होंने सोचा कि क्यों न उन्हें भी दूध की जगह पनीर बेचना चाहिए. गांव के लोगों ने पनीर का काम पहले प्रयोग के तौर शुरू किया था, जो इनकी मेहनत से एक बड़े बिज़नेस के रूप में बदल गया.

youtube

आज रौतू के बेली गांव को उत्तराखंड के ‘पनीर गांव’ के नाम से जाना जाता है. इस गांव का हर परिवार दूध से बनने वाली चीज़ों को बेचकर हर महीने 15 से 35 हज़ार रुपये कमा लेता है. इसे भले ही इसे पनीर गांव के नाम से जाना जाता हो, लेकिन यहां पर दूध से कई तरह की और भी चीज़ें बनाई जाती है. 250 परिवार वाले इस गांव की आबादी लगभग 1500 लोगों की है.   

samajalive

छोटी सी आबादी वाले इस गांव के लोगों के हाथों का बना पनीर मसूरी के लोगों को बहुत पसंद आता है. इसी के चलते पनीर की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और यहां के सभी लोगों को रोज़गार मिलना शुरू हो गया. शुरुआत में पनीर उत्पादन का काम गांव के 35 से 40 परिवार ही करते थे, लेकिन अब गांव के सभी परिवार इस व्यवसाय से जुड़ चुके हैं और रोज़ाना 2 से 4 किलो तक पनीर तैयार कर लेते हैं. 

pinterest

बाज़ार में एक किलो पनीर की क़ीमत 220 रुपये से 240 रुपये तक है, जिससे ग्रामीणों को रोज़ अच्छी आमदनी हो जाती है. सड़क मार्ग से जुड़ा होने के चलते यहां का पनीर और फल-सब्ज़ियां मसूरी, देहरादून और उत्तरकाशी के बाज़ारों में भी बेची जाती हैं.

thesoultrails

ग्रामीणों का कहना है,

दूध बेचने की बजाय पनीर बेचने में ज़्यादा फ़ायदा है. अब तो गांव के युवा भी रोज़गार के लिए शहर न जाकर पनीर के व्यवसाय में ही लग जाते हैं, जो गांव के लिए अच्छा संकेत है.

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे