Interview Outfits For Mens: जॉब इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के लिए सबसे बड़ी टेंशन इस बात को लेकर होती है, क्या पहना जाए? इंटरव्यू के लिए कौन-सी ड्रेस सही रहेगी इसके बारे में सोच-सोच कर टेंशन हो जाती है.
जब इंटरव्यू की बात आती है तो हर कोई ऐसे कपड़े पहनना चाहता है जिसमें वो परफ़ेक्ट दिखे और कंफ़र्टेबल महसूस कर सके. मेन्स को जॉब इंटरव्यू में किस तरह की ड्रेस पहननी चाहिए इसका जवाब हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
जानते हैं कि ये बात इतनी मायने क्यों रखती है. क्योंकि, एक रिसर्च के मुताबिक, एक जैसे दो उम्मीदवारों में किसे चुना जाए इसका फ़ैसला 65% मैनेजर उनके ड्रेसिंग सेंस से तय करते हैं. इसलिए इंटरव्यू के लिए परफ़ेक्ट ड्रेस पहनना चाहिए.
अब चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं ताकि आप कपड़ों की टेंशन छोड़ अपनी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी आराम से कर सकें.
Perfect Interview Outfits For Men’s
ये भी पढ़ें: Denim Trends 2023: इस साल भी ट्रेंड में रहने वाली हैं ये 7 डेनिम, Stylish Men देख लें ये लिस्ट
1. फ़ॉर्मल बिज़नेस एनवायरनमेंट (Formal Business Environment)
ऐसी कंपनी जहां फ़ॉर्मल बिज़नेस एनवायरनमेंट हो वहां स्टैंडर्ड ड्रेस कोड को फ़ॉलो करें. इसके लिए आप डार्क कलर का सिंगल-ब्रेस्टेड, टू-पीस सूट पहनें. शर्ट लाइट कलर की या फिर व्हाइट होनी चाहिए. फ़ॉर्मल टाई पहने. साथ में ब्लैक-ब्राउन शू और उनसे मैचिंग बेल्ट. अगर कोई टैटू है या Piercings है तो उन्हें छिपाने की पूरी कोशिश करें.
2. कैजुअल बिज़नेस एनवायरनमेंट (Casual Business Environment)
IT या किसी ऐसी कंपनी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं जहां ड्रेस कोड थोड़ा रिलैक्स्ड हो तो आप कैजुअल ड्रेस चुन सकते हैं. अच्छे से प्रेस की गई चिनोस या ट्राउजर्स चुनें. इसके साथ बटन वाली शर्ट जिसमें कॉलर हो उसे पहने. इनके साथ लेदर के शू पहने जो अच्छे से पॉलिश किए गए हों.
ये भी पढ़ें: Perfect Belts For Men: कैसे चुनें परफ़ेक्ट बेल्ट, उसकी लंबाई से लेकर कलर तक जानिए सब यहां
3. कैजुअल एनवायरनमेंट (Casual Environment)
ऐसी जगहें जहां कोई फ़ॉर्मल ड्रेस कोड नहीं है या कोई निर्धारित यूनिफ़ॉर्म है वहां आप कोशिश करें फ़ॉर्मल ड्रेस पहनकर जाने की. इसके लिए आपको चिनोस या ट्राउजर के साथ बटन वाल शर्ट या कॉलर वाली पोलो टी-शर्ट पहन सकते हैं. इनके साथ कैजुअल लोफ़र्स सही रहेंगे.
4. वीडियो इंटरव्यू के लिए ड्रेस (Video Interview Dress)
इन दिनों वर्क फ़्रॉम होम (WFH) का चलन तेज़ी से कंपनियां अपना रही हैं. ऐसे में हो सकता है कि आपको वीडियो इंटरव्यू के लिए कहा जाए. इसके लिए भी आपको अच्छे से तैयार होना चाहिए. वीडियो इंटरव्यू के लिए आपको फ़ॉर्मल ड्रेस ही पहननी चाहिए. आप ट्राउजर के साथ बटन वाली शर्ट पहन सकते हैं.
हो गई न इंटरव्यू में क्या पहना जा इसकी टेंशन दूर?