Pimples On Forehead: जानिए माथे पर मुंहासे क्यों होते हैं और इनसे बचने के आसान उपाय क्या हैं

J P Gupta

Pimples On Forehead: जब त्वचा के नीचे की छोटी ग्रंथियां किसी कारण अवरुद्ध हो जाती हैं तो चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं. ये मुंहासे माथे पर हो तो और भी भद्दे लगते हैं. मेन्स को अधिकतर चेहरे के मुहांसों की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. 

shopify

मुंहासे और फुंसी (Acne and Pimples) त्वचा से जुड़ी समस्याएं हैं जो ज़्यादातर नौजवानों में देखने को मिलती है. इसका क्या कारण हैं और इस समस्या से पुरुष कैसे निजात पा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे.

ये भी पढ़ें: ये हैं 8 Active Ingredients जो पुरुषों की त्वचा का रखते हैं ख़्याल, जानिए क्या हैं इनके फ़ायदे

क्यों होती हैं माथे पर फुंसियां (Causes For Pimples On Forehead)

1. चिंता (Anxiety)1. चिंता (Anxiety)

Anxiety

अधिक चिंता करने से भी चेहरे पर फुंसियां और झाइयां (Melasma) हो जाती हैं. तनाव के कारण बुढ़ापा, झुर्रियां जैसी स्किन रिलेटेड समस्याएं भी हो सकती हैं.

Pimples On Forehead

2. आहार (Diet)

helpguide

मुंहासों का मुख्य कारण जंक फू़ड अधिक और पौष्टिक खाद्य पदार्थ कम खाना भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: मेन्स ग्रूमिंग के वो 15 प्रोडक्ट्स जो हर पुरुष के पास ज़रूर होने चाहिए

3. बालों की रूसी (Hair Dandruff)

svenson

बालों में रूसी यानी डैंड्रफ़ होना भी इसका कारण हो सकता है. क्योंकि इसमें फंगल इंफ़ेक्शन करने के कारक होते हैं. ये चेहरे पर गिरते हैं तो मुहांसे हो जाते हैं. 

4. हार्मोन्स का असंतुलन (Hormonal Imbalance)

askmen

युवाओं में हार्मोन्स के असंतुलन की वजह से भी मुंहासे हो सकते हैं. युवा अवस्था में Androgen का स्तर बढ़ता है जिससे त्वचा के नीचे के छिद्र बंद हो जाते हैं. यही मुंहासे का कारण बनता है. 

5. दवाएं (Medication)

abcnews

भारी दवाएं खाने से भी ये समस्या पुरुषों में हो सकती है. Estrogen युक्त दवाएं खाने से मुंहासे होने लगते हैं. 

माथे पर होने वाले पिंपल्स को कैसे ठीक करें (How To Treat Pimples On Forehead)

1. हर रोज़ अपना माथा साफ़ करें (Clean Your Forehead Everyday)

foreo

अपने माथे को रोज़ साफ़ करें. इसके लिए आप मॉइस्चराइज़र और साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

2. पानी (Water)

mensjournal

रोज़ाना 7-8 गिलास पानी पीएं. पानी पीना हमेशा फ़ायदेमंद रहता है शरीर और स्किन दोनों के लिए. 

3. स्वस्थ भोजन खाएं (Eat Healthy)

medicalnewstoday

हेल्दी फ़ूड खाकर आप स्किन ही नहीं शरीर को भी तंदुरुस्त रख सकते हैं. हेल्दी फ़ूड खाने से हमारी त्वचा भी दमकती है. 

4. डेली स्किन केयर रूटीन (Daily Skincare Routine)

abeautifulmess

एक दैनिक स्किन केयर रूटीन बनाएं. इसमें आप त्वचा को स्वस्थ रखने वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब मुहांसों की टेंशन दूर हुई की नहीं? आप हेल्दी स्किन के लिए किसी त्वचा के जानकार या डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार