झालमुड़ी बिहार से है कि बंगाल से इसका जवाब जानते हैं आप?

J P Gupta

हमारा देश विविधताओं से भरा पड़ा है. यहां के हर राज्य में अलग-अलग स्वाद के पकवान खाने को मिलते हैं. ऐसा ही एक ख़ास फ़ूड है ‘झालमुड़ी’. यूं तो झालमुड़ी पूरे देश में खाने को मिलती है, वो भी अलग-अलग स्वाद में. लेकिन क्या आप इसका इतिहास जानते हैं?

झालमुड़ी को अकसर लोग बिहार का स्ट्रीट फ़ूड समझने की ग़लती कर बैठते हैं. लेकिन वास्तव में ये पश्चिम बंगाल से आया है. झाल का मतलब होता है मसालेदार और मुड़ी का मतलब चावल के भुने हुए दाने. 

feast

ये स्पाइसी स्ट्रीट फ़ूड इतना लज़ीज़ है कि ये भारत के अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेशों में भी फ़ेमस है. कर्नाटक में इसे ‘झुरीमुरी’ के नाम से जाना जाता है. मुंबई में ‘भेलपुरी’, यूपी में ‘लइया-चना’ कहा जाता है. बिहार के लोग तो इसे बहुत पसंद करते हैं. मुंबई में लोग इसे इवनिंग स्नैक्स के रुप में खाना पसंद करते हैं. 

telegraphindia

स्थान बदलने के साथ ही इसका नाम भी बदल गया है, लेकिन स्वाद बिलकुल वैसा का वैसा ही है. बनाने का तरीका भी लगभग एक जैसा ही है. ब्रिटिश शेफ़ Angus Denoon लंदन के लोगों को इसका स्वाद चखा रहे हैं.

YouTube

फ़ूड राइटर और इतिहासकार Pritha Sen के अनुसार, झालमुड़ी द्वितीय विश्व युद्ध के आस-पास लोगों के बीच फ़ेमस हुई. तब बिहार और यूपी से आए मज़दूरों ने इसे नाश्ते के रूप में बंगाल की गलियों में बेचना शुरू किया था. उस वक़्त झालमुड़ी बनाने वाले लोग इसे पुरानी सिगरेट के टिन के डिब्बे में बनाते थे. 

thehindu

बंगाल में झालमुड़ी पहले से ही मौजूद थी. हालांकि, इन्होंने इसे एक फ़ेमस स्ट्रीट फ़ूड बनाने में मदद की. पश्चिम बंगाल की गलियों में तो आपको झालमुड़ी वेंडर आसानी से देखने को मिल जाएंगे. कुछ ऐसा ही हाल देश के दूसरे हिस्सों का भी है. लेकिन अलग-अलग नाम के साथ.  

ribbonstopastas

स्नैक्स के राजा कहलाने वाले झालमुड़ी का इतिहास जानते थे आप? 

लाइफ़स्टाइल के और आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढें. .

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका