रेलवे पुलिस को कैसे पता चलता है कि किस बोगी से चेन पुलिंग हुई है, इसकी दिलचस्प तकनीक जान लो

Kratika Nigam

Train Chain Pulling: भारतीय रेलवे का वर्णन हमें कई जगह मिल जाता है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे लाइन है. यहां रोज़ लाखों लोग ट्रेन में सफ़र करते हैं क्योंकि ट्रेन मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास तक सभी के लिए बनी है. इसमें हर जेब का आदमी ट्रैवल कर सकता है. अगर किसी के पास महंगी टिकट लेने के पैसे नहीं थे तो वो सस्ती टिकट में भी जा सकता है. कई बार ऐसा होता है कि, इमरजेंसी के चलते चेन पुलिंग (Train Chain Pulling) करनी पड़ती है. चेन पुलिंग होने की वजह से ट्रेन कभी-कभी बीच में ही रुक जाती है. ट्रेन की चेन किसी भी बोगी में खींची जाए मगर रेलवे पुलिस को या रेलवे विभाग को तुरंत पता चल जाता है कि चेन किस बोगी में खींची गई है.

Image Source: hindustantimes

ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों लगाया जाता है प्लेटफ़ॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच में ‘लकड़ी का गुटका’?

कभी सोचा है कि, किस तकनीक के ज़रिये ऐसा होता है कि इतनी बड़ी ट्रेन में चेन पुलिंग वाली बोगी का पता चल जाता है तो आइए आपको बताते हैं.

अगर चेन पुलिंग करने वाले को लगता है कि, रेलवे विभाग को पता नहीं चलेगा कि किस बोगी में चेन पुलिंग हुई है तो वो उनका वहम है. चेन पुलिंग होते ही रेलवे को पता चल जाता है. वो ऐसे जब किसी बोगी में चेन पुलिंग की जाती है तो उसमें एक वॉल्व होता है जो घूम जाता है तो उससे पता चल जाता है कि चेन पुलिंग की गई है.

Image Source: indiarailinfo

ये भी पढ़ें: रेल इंजन पर लिखे WAG, WAP जैसे कोड्स का मतलब समझ लो, ताकि अगली बार देखो तो सिर ना खुजलाना पड़े

इसके अलावा, जिस बोगी से चेन खींची गई है उससे एयर प्रेशर रिलीज़ होने की आवाज़ आती है और चेन पुलिंग करने वाले शख़्स को पकड़ लिया जाता है.

Image Source: cloudfront

चेन पुलिंग का ऑप्शन लोगों की बेहतरी के लिए दिया गया था जैसे, कोई धोखे से ट्रेन में रह गया हो या फिर किसी का स्टेशन आ गया और वो नहीं उतर पाया हो. मगर कई बार चेन पुलिंग करके लूट-पाट जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसलिए अब किसी ठोस वजह के बिना चेन पुलिंग करने पर सज़ा और ज़ुर्माने का प्रावधान है

आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे