Unique Code WAG WAP WDM On Train Engines Meaning: आपने ट्रेन में कभी न कभी सफ़र किया ही होगा. आपने गौर किया होगा कि रेल इंजन के आगे यूनिक कोड लिखा होता है. इसमें अल्फ़ाबेट लिखे रहते हैं. जैसे WAG, WAP, WDM वगैरह. मगर कभी सोचा है कि इन अल्फ़ाबेट का मतलब क्या होता है? आखिर इसके लिखे होने की वजह क्या है?

postoast

बता दें, इन अल्फ़ाबेट का अलग-अलग मतलब होता है. दरअसल, रेलवे में लाइन तीन तरीके की होती है बड़ी लाइन, छोटी लाइन और संकरी लाइन. रेलवे की भाषा में बड़ी लाइन को ब्रॉड गेज, छोटी लाइन को मीटर गेज और संकरी रास्ते में डाली गई लाइन को नैरो गेज के नाम से जानते हैं.

नैरो गेज ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ही होते हैं. इनमें ब्रॉड गेज के लिए W, मीटर गेज के लिए Y, नैरो गेज के लिए Z का प्रयोग किया जाता है. पहला अक्षर इसी की जानकारी देता है. वहीं दूसरा अक्षर ये बताता है कि इंजन किस चीज़ का यूज़ करके चल रहा है.

postoast

यानि, A और D इंजन की शक्ति का सोर्स बताता है. मसलन, इंजन अगर डीज़ल का यूज करता है तो D अक्षर का यूज़ होगा. वहीं, A बताता है कि इंजन इलेक्ट्रिसिटी पावर का इस्तेमाल कर रहा है.

Unique Code WAG WAP WDM On Train Engines Meaning

आगे बढ़ते हुए इन कोडों में ‘P,’ G, ‘M,’ और ‘S’ जैसे अक्षर भी होते हैं. ये अक्षर बताते हैं कि कि ट्रेन किस प्रकार की है. उदाहरण के लिए, P पैसेंजर ट्रेन के लिए है, और G मालगाड़ी के लिए है. इस बीच M का उपयोग मिश्रित उद्देश्यों (पैसेंजर और मालगाड़ी) के लिए किया जाता है और S शंटिंग के लिए है.

thestatesman

आइए करें कोड्स को डिकोड

ट्रेन के इंजन पर लिखे गए कोड WAG का मतलब वाइड गेज ट्रैक पर चलने वाली मालगाड़ी ट्रेन से है. ये एक AC मोटिव पावर इंजन है. ऐसे ही अगर ट्रेन के इंजन पर कोड WAP लिखा है तो मतलब ये AC की पावर पर वाइड गेज पटरियों पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन है.

वहीं, WAM लिखा हुआ है, तो मतलब ये AC मोटिव पावर इंजन है. ये वाइड गेज पर चलती है और इसका इस्तेमाल यात्री और मालगाड़ी दोनों ट्रेनों को खींचने के लिए होता है. अगर ट्रेन के इंजन पर WAS लिखा है तो ये AC मोटिव पावर इंजन हैं और वाइड गेज ट्रैक पर चलते हैं. इनका उपयोग शंटिंग के लिए होता है.

इसी तरह आपको बाकी रेल इंजन के बारे में भी पता लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘थर्ड एसी’ से ‘एसी-3 इकोनॉमी’ कोच क्यों अलग है? जानिए दोनों के बीच अंतर