एक समय में महिलाओं को साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ की टेंशन रहती थी. वहीं जैसे-तैसे ब्लाउज़ मैच हो जाये, तो उसका समय से सिल कर मिलना बड़ा टास्क होता था. हांलाकि, अब ऐसा नहीं है. इस समय महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज़ नहीं, बल्कि क्रॉप टॉप पहन रही हैं. कमाल की बात ये है कि इस स्टाइल में वो ख़ूब जंच भी रही हैं.
आइये देखते हैं साड़ी के साथ महिलाएं किस तरह का क्रॉप टॉप पहन रही हैं:
1. अगर साड़ी प्लेन है, तो इस तरह का Fluffed Up Full Sleeves टॉप पहनें.
2. Halter Neck में स्मार्ट और ख़ूबसूरत दिखेंगी.
3. मौक़ा कोई भी हो Breezy Puffed Sleeve टॉप में आप सबसे टॉप पर रहेंगी.
4. साड़ी के साथ Cape Style Crop Top महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है.
5. ग्रेसफ़ुल लुक के लिये Tube-Style Crop Top पहनिये.
6. Printed Crop Top With Halter Neck में आप छा जायेंगी.
7. Lacey Crop Top के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है.
8. Turtle Neck Crop स्मार्ट लुक देता है.
ठीक है, अब पार्टी के लिये तैयार हो जाये.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.