ये हैं सस्ती शराब के 8 अति महंगे वर्ज़न, जिनका एक जाम लेने से पहले देनी होगी सालों की सैलरी

Akanksha Tiwari

मम्मी न सही बोलती हैं. कभी-कभी हमें महंगे दाम में सस्ती चीज़ें पकड़ा दी जाती हैं. फिर हम सोचते हैं कि यार हमने ख़ुद के साथ ऐसा क्यों किया? जब कम पैसों में हमें अच्छी चीज़ मिल सकती है, फिर हम दिखावे में क्यों गये. अब जैसे कि कुछ Cheap Alcohol ब्रांड्स को ही ले लीजिये.

ये भी पढ़ें: दारू के नशे को हमने इन 15 शायरियों में मिला दिया है, सोडा, पानी किसी के भी साथ ले लेना  

दरअसल, हम थोड़ा खाली बैठे थे. इसलिये थोड़ा इंटरनेट खंगाला और पता चला कि दुनिया में सस्ते अल्कोहल ब्रांड्स के महंगे वर्ज़न भी मौजूद हैं. समझ नहीं आया कि दारू प्रेमियों के साथ कंपनियां ऐसी चलाकी क्यों कर रही हैं. आप इस जालसाजी में न आएं. इसलिये पूरे हेर-फ़ेर को समझिये.

1. Whisky 

व्हिस्की के शौकीन लोग 509 रुपये में Imperial Blue ले सकते हैं. पर हद तो तब हुई, जब लोगों ने इसके साथ भी ठगी कर डाली. सुनकर चौंकना मत, लेकिन पीने वाले Imperial Blue की जगह Macallan पीते हैं. वो भी लगभग 4 करोड़ रुपये भी ख़र्च करके.  

2. Rum 

रम में Old Monk के स्वाद और पैसों का कोई जोड़ नहीं. न, ही इस स्वदेशी ब्रांड को लेकर बहस की जानी चाहिये. एक तरफ़ जहां Old Monk 300 रुपये में ले सकते हैं. वहीं इसका महंगा वर्ज़न J. Wray & Nephew लगभग 35 लाख रुपये का है.  

drinksenthusiast

3. Gin 

जब हम 382 रुपये ख़र्च करके Blue Riband पी सकते हैं, तो फिर Silent Pool पर लगभग 4 लाख रुपये क्यों ख़र्च करने हैं?

4. Beer 

वीकेंड पर ज़्यादातर लोग 115 रुपये ख़र्च करके Kingfisher Premium पी लेते हैं. हांलाकि, धरती पर कुछ प्राणी हैं, जिन्हें Kingfisher के नाम पर Antarctic Nail Ale पिलाई जाती है. वो भी लगभग 1 लाख रुपये लेकर.

5. Brandy 

जब हम 285 रुपये में McDowell’s पी सकते हैं, तो भला लगभग 6 करोड़ रुपये ख़र्च करके Mendis Coconut Brandy क्यों पीयेंगे?

5. Vodka 

जब वोडका पीने का मन करे, तो जेब से हज़ार रुपये का निकालो और Smirnoff Triple Distilled गटक जाओ. पर कुछ लोग लगभग 2 करोड़ रुपये ख़र्च करके Billionaire Vodka पीते हैं.  

7. Wine 

भाई न अमीरी की कोई हद नहीं है! सोचो जब हमें 160 रुपये में Port Wine मिलती है, तो फिर क्यों मार्केट में Screaming Eagle Cabernet बेची जाती है. वो भी लगभग 3 करोड़ रुपये में.  

8. Tequila 

आय… हॉय… Tequila का नाम सुनते ही न 1080 रुपये वाली Piedra Azul की याद आ जाती है. सुनो बाज़ार में महंगी टकीला भी है. नाम Pasion Azteca है और दाम 22 करोड़ रुपये है. 

कसम में से दुनिया में बहुत अमीरज़ादे पड़े हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका