कभी सोचा है कि बीयर में डालते ही मूंगफलियां क्यों नाचने लगती हैं, जानिए क्या है वैज्ञानिक कारण

Kratika Nigam

Why Peanuts Dance When Dropped In Beer: वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि बीयर में जब मूंगफली की गिरी डाली जाती है, तो वे नाचने क्यों लगती हैं. जब बीयर के गिलास में मूंगफली की गिरी डाली जाती हैं, तो पहले वे तलहटी में बैठ जाती हैं. उसके बाद ऊपर सतह पर आ जाती हैं और इधर से उधर भागती हैं.

वैज्ञानिकों ने यह जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों होता है. 14 जून को प्रकाशित एक शोध में उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को समझने का फ़ायदा धरती की सतह के नीचे उबलते मैग्मा को जानने या फिर खनिज लवणों को निकालने में होगा.

Image Source: scdn3

ये भी पढ़ें: कभी सोचा है कि बर्फ़ पानी में तो तैरती रहती है, पर शराब में डूब जाती है, जानिए क्या है इसकी वजह

बीयर से विज्ञान तक

ब्राजील के शोधकर्ता लुईज पेरेरा ने कहा कि उन्हें इस शोध के बारे में पहली बार खयाल अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आया था, जहां वह स्पैनिश सीखने गए थे. वह बताते हैं कि ब्यूनस आयर्स में बार टेंडर अक्सर ऐसा करते हैं. वे बीयर के ग्लास में मूंगफलियों को डाल देते हैं और मूंगफलियां नाचने लगती हैं. चूंकि मूंगफली बीयर से भारी होती है, इसलिए पहले-पहल तो डूब जाती है लेकिन फिर एक-एक करके गिरी ऊपर आने लगती है. (Why Peanuts Dance When Dropped In Beer)

Image Source: straitstimes

पेरेरा बताते हैं कि मूंगफली एक ‘न्यूक्लिएशन साइट’ बन जाती है. कार्बन डाई ऑक्साइड के छोटे-छोटे सैकड़ों बुलबुले बनते हैं और वे सतह की ओर बढ़ते हैं, इससे हवा का दबाव कम होता है और मूंगफली की गिरी भी बुलबुलों के साथ ऊपर की ओर आ जाती हैं.

जर्मनी के म्यूनिख में लुडविग माक्सीमिलियान यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता पेरेरा समझाते हैं,

ये बुलबुले ग्लास की सतह पर बैठने के बजाए मूंगफली की गिरी की सतह पर बनते हैं. जब वे सतह पर पहुंचते हैं, तो फूट जाते हैं. बुलबुला फूटता है, तो गिरी दोबारा नीचे जाने लगती है लेकिन नया बुलबुला उसे ऊपर ले आता है. इस तरह यह डांस तब तक चलता रहता है, जब तक कि कार्बन डाई ऑक्साइड खत्म नहीं हो जाती या फिर कोई बीयर की घूंट लेकर उस प्रक्रिया को बाधित नहीं कर देता.

Image Source: amazonaws

ये भी पढ़ें: अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म किया जाए तो उसमें क्या परिवर्तन होंगे, रोचक है ये जानकारी

शोध का फ़ायदा

साइंस पत्रिका रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस में छपे इस शोध में ‘बीयर गैस पीनट सिस्टम’ नाम देकर इस पूरी प्रक्रिया के दो अहम कारक बताए गए हैं. वैज्ञानिकों ने पाया कि बुलबुले और मूंगफली की गिरी की सतह के बीच संपर्क का कोण जितना बड़ा होता है, बुलबुले के बनने और बड़ा होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है. लेकिन यह बहुत बड़ा नहीं बन सकता और आदर्श स्थिति में 1.3 मिलीमीटर व्यास के नीचे ही रहता है.

Image Source: nottingham

पेरेरा ने उम्मीद जताई है कि इस सीधी सी बात को गहराई से समझने का फायदा उद्योग जगत में भी उठाया जा सकता है. वह उदाहरण देते हैं कि लौह अयस्क से लोहा अलग करने की प्रक्रिया लगभग ऐसी ही होती है. नियंत्रित तरीके से अयस्क के मिश्रण में हवा छोड़ी जाती है. मिश्रण में मौजूद लोहा ऊपर उठने लगता है क्योंकि बुलबुले उसकी सतह पर जा बनते हैं और ऊपर की ओर उठने लगते हैं. तब बाकी खनिज, सतह की ओर बैठने लगते हैं.

Image Source: thevibes

इसी प्रक्रिया की वजह से क्रिस्टल रूप में मैग्मा धरती की सतह के नीचे से जब बुलबुलों के रूप में निकलता है, तो मैग्नेटाइट खनिज साथ लाता है. मूंगफली की तरह मैग्नेटाइट का घनत्व भी ज्यादा होता है और इसे भी नीचे बैठ जाना चाहिए, लेकिन चूंकि उसकी सतह पर बड़ा संपर्क कोण बनता है, इसलिए वह बुलबुलों के साथ बाहर आ जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
‘आदित्य L-1’ सूर्य मिशन की सफलता में है इन वैज्ञानिकों का हाथ, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ये
नही रहीं चंद्रयान की आवाज़ एन. वलारमथी, आख़िरी बार Chandrayaan-3 को काउंटडाउन कर किया था विदा
मिलिए छोटे शहरों से निकले Chandrayaan 3 के 10 वैज्ञानिकों से, इसकी सफलता में दिया है अहम योगदान
ISRO Scientist Salary: चंद्रयान, मंगलयान… बनाने वाले वैज्ञानिकों को ISRO कितनी सैलरी देता है
हॉवर्ड की एक स्टडी के अनुसार, जानिए किस तरह से काम करने वाले लोग रहते हैं नाख़ुश