शादी वाले दिन दूल्हे का रंग-रूप फ़ीका न लगे, इसके लिये अपनायें ये 8 टिप्स

Akanksha Tiwari

शादी का सीज़न चालू है और जल्द ही कई लोगों के घर शहनाई भी बजने वाली होगी. कई काम और रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन का थकना भी जायज़ है. ज़्यादा थकावट की वजह से दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर से ग्लो भी ग़ायब भी रहता है. यही कारण है कि शादी में उनका जो रंग-रूप निखर कर आना चाहिये, वो सामने नहीं आ पाता. 

अब बात करते हैं कि शादी के दौरान पुरुष अपनी स्किन का ख्याल कैसे रखें, जिससे उनकी त्वचा निखरी-निखरी लगे. 

1. स्किन किस टाइप की है. ये जानने के बाद उस हिसाब से प्रोडक्ट इस्तेमाल करें. 

bollywoodshaadis

2. डाइट का ख़्याल रखें. 

everydayhealth

3. समय से सोना न भूलें. 

sciencenews

4. रोज़ाना ठंडे दूध में रूई डाल कर चेहरे पर लगायें. फ़ेस ग्लो करेगा. 

medicalnewstoday

5. पपीता खायें और ज़्यादा ग्लो के लिए उससे चेहरे पर स्क्रब भी कर सकते हैं. 

globalvillagespace

6. हल्दी, चंदन का उबटन भी लगा सकते हैं. 

india

7. चेहरे पर Moisturizer लगाना न भूलें. 

groomingheroes

8. थोड़ा समय निकाल कर वर्कआउट या योगा करें. 

thetimes

अगर आप रोज़ाना थोड़ा समय निकाल कर इन चीज़ों को फ़ॉलो करते हैं, तो आपका चेहरा खिला-खिला दिखेगा. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे