एक होटल ऐसा भी है जहां लोगों को शेरों के साथ ठहरने का मौका मिल रहा है, रिस्क लेना चाहोगे क्या?

Akanksha Tiwari

एक होटल ऐसा भी है, जो आपको शेर के साथ सोने की आज़ादी दे रहा है. हांलाकि, ये पढ़ने के बाद आपके मन में कई तरह के सवाल आना जायज़ है, पर यही सच है. 

इस नायाब होटल का नाम Port Lympne Hotel and Reserve है, जो कि UK में है. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस शेर के नाम से आपकी रुह कांप जाये, उसके साथ चंद पल बिताने के लिये आपको 1,60,000 रुपये भी अदा करने होंगे. ये रकम सिर्फ़ एक रात ठहरने के लिये है. ख़ैर, करने वाले ऐसा कर भी रहे हैं, उसमें हम और आप क्या ही कर सकते हैं. 

होटल ने इस बारे में विस्तार से बात करते हुए लिखा कि ये दुनिया का पहला Lion Lodges है. मास्टर बेडरूम और ओपन प्लान एरिया के साथ गेस्ट और शेर के बीच बस एक सांस की दूरी होगी. 

वैसे जिन लोगों को शेर नहीं पसंद उनके लिये यहां Tiger Lodge और Wolf Lodge भी है. 

दिल की बात बोलूं, तो ये सब रोमांच कम और भयानक ज़्यादा लग रहा है. 

अब आप बताओ जान चाहोगे यहां? 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका