अगर वज़न घटाने के लिये कार्ब्‍स पर निर्भर हो तो जान लो डाइट में स्लो कार्ब्‍स हो या फ़ास्ट?

Akanksha Tiwari

हम सभी जानते हैं कि कार्ब्‍स हमारी सेहत के लिये कितना फ़ायदेमंद है. ये शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ हमें फ़िट बनाये रखने में मदद करता है. कुछ सब्ज़ियां, डेयरी प्रोडक्ट और मांस को कार्ब्‍स का सोर्स माना जाता है. हांलाकि, जब बात वज़न घटाने की होती है, तो लोग कार्ब्‍स का सेवन करने से बचते हैं. पर ये पूरा सच नहीं है. सच ये है कि अगर आप वज़न घटाने की सोच रहे हैं, तो आपको ये पता होना चाहिये कि आपको कौन सा कार्ब्‍स लेना. 

spartan

बहुत से लोग स्‍लो कार्ब्‍स और फ़ास्ट कार्ब्‍स को लेकर असमंजस में रहते हैं. उन्हें इस बात की सही जानकारी नहीं होती कि वज़न घटाने के लिये किस कार्ब्स को डाइट में शामिल करना है. 

नियमित कितना कार्ब्‍स डाइट में शामिल करना चाहिये? 

नये दिशानिर्देशों के मुताबिक, हर व्यक्ति को रोज़ाना अपनी डाइट में 300 ग्राम कार्ब्‍स लेना चाहिये. इससे न सिर्फ़ आप दिनभर एर्नेजेटिक रहते हैं, बल्कि इससे वज़न घटाने में भी मदद मिलती है. 

lark

स्‍लो कार्ब्‍स और फ़ास्ट कार्ब्‍स में क्या अंतर है? 

फ़ास्ट कार्ब्‍स के ज़रिये शरीर में अधिक गति से ऊर्जा प्रवाहित होती है, जो कि जल्द ही ख़त्म भी हो जाती है. फ़ास्ट कार्ब्‍स के ज़रिये शरीर अधिक देर तक एर्नेजेटिक नहीं रहता है. वहीं स्‍लो कार्ब्‍स के द्वारा शरीर में ऊर्जा का प्रवाह धीरे-धीरे होता है. इसलिये इसका सेवन शरीर को ज़्यादा देर तक एर्नेजेटिक रखता है. इसीलिये ज़्यादातर विशेषज्ञ डाइट में स्‍लो कार्ब्‍स शामिल करने की सलाह देते हैं. 

bbcgoodfood

वज़न घटाने के लिये कौन सा कार्ब्‍स फ़ायदेमंद है? 

चूंकि, फ़ास्ट का उपयोग जल्द हो जाता है. इसीलिये हमें जल्दी-जल्दी भूख का एहसास होता है. वहीं स्लो कार्ब्‍स शरीर में धीरे-धीरे पचता है. इसीलिये हमें जल्दी भूख का एहसास नहीं होता. हांलाकि, जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि लो- Glycemic Index (GI) फ़ाइबर से युक्त खाद्य पदार्थों में स्लो कार्ब्‍स होता है. 

goodhousekeeping

लो कार्ब्‍स डाइट का फ़ायदे 

1. वज़न कम होता है. 

2. दिल के रोगियों के लिये फ़ायदेमंद होता है. 
3. बॉडी का शुगर लेवल कम होता है. 
4. आंखों की रौशनी सही होती है. 
5. कोलेस्ट्रॉल कम करता है.  

अब क्लीलियर हो गया न कि वज़न घटाने के लिये कौन सा कार्ब्‍स लेना है. 

Lifestyle के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे