Sweet Poison से कम नहीं है चीनी, यक़ीन नहीं है तो इसके इन नुकसान के बारे में जान लो

Kratika Nigam

ज़्यादा शुगर शरीर के लिए हानिकारक होती है. इससे मोटापा बढ़ने के साथ-साथ कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. TOI के सर्वे के अनुसार, मुंबई के लोग 26.3 ग्राम शुगर, दिल्ली के लोग 23.2 ग्राम शुगर और बेंगलुरू के लोग 19.3 ग्राम शुगर का सेवन करते हैं.

bakeryandsnacks

डायटीशियन, जिम ट्रेनर और हेल्थ एक्स्पर्ट सभी शुगर का सेवन करने से सख़्त मना करते हैं. आप जिन चीज़ों को शुगर फ़्री समझ कर पीते और खाते हैं. उनमें दरअसल, अच्छी मात्रा में शुगर होता है, जैसे सोडा, ब्रेड और दूध.

शुगर क्यों छोड़ें?

youtube

अगर आपको लगता है चीनी का सेवन करने से सिर्फ़ वज़न बढ़ता है तो ऐसा नहीं है चीनी आपके डायजेस्टिव सिस्टम को भी प्रभावित करती है.

सैन फ़्रांसिस्को की कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के बाल चिकित्सा एंडोक्रिनोलॉजी (Pediatric Endocrinology) के प्रोफ़ेसर डॉ. रॉबर्ट लस्टिग, ने अपने 90 मिनट की स्टडी ‘Sugar: The Bitter Truth’ में बताया कि कैसे चीनी सिर्फ़ आपके वज़न को बढ़ाने के अलावा भी आपके शरीर के लिए हानिकारक है?

indiatoday

उन्होंने कहा,

चीनी आपको समय से पहले बूढ़ा करने का एक बड़ा कारण है. इसलिए आप जितनी ज़्यादा चीनी का सेवन करते हैं उतना ही ज़्यादा इसका दुष्प्रभाव आपकी उम्र पर पड़ता है.
geneticliteracyproject

Harvard Medical School द्वारा मई 2017 में प्रकाशित ‘The sweet danger of sugar’ में किए गए शोध में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि चीनी का ज़्यादा मात्रा में सेवन करने से बालों के झड़ने की समस्या होती है.

कितनी चीनी ठीक है?

itv

चीनी छोड़ना आसान नहीं है और यहां तक कि अगर आप अपनी चाय और कॉफ़ी में चीनी डालना बंद कर देते हैं और चीनी युक्त पेय पदार्थों का सेवन करते हैं, तो भी आप इसका भरपूर सेवन करेंगे. 

डॉ. प्रियंका जैन ने Indiatimes को बताया, 

जब आप चीनी छोड़ने की बात करते हैं तो आप पतले या मोटे नहीं होते हैं. ये सिर्फ़ आपके लिए अच्छा नहीं है. पुरुषों के लिए एक दिन में 9 चम्मच चीनी और महिलाओं के लिए 6 चम्मच चीनी सेहतमंद और स्वास्थ्यवर्धक है.

चीनी छोड़ना है तो ये करें

caterem

अपनी चाय और कॉफ़ी में चीनी लेना कम करें. कोला और पैकेज्ड फ़्रूट जूस जैसे सॉफ़्ट ड्रिंक की जगह पानी पीने की आदत डालें. ऐसा करने पर आप ख़ुद अपने में फ़र्क देखेंगे.

अगर आप मीठा खाना चाहते हैं, तो गुड़, शहद और फ़्रुक्टोज़ को शामिल करने की कोशिश करें, जो आपकी शुगर को कम रखेंगे.

lifealth

इसके अलावा ब्रेकफ़ास्ट में दही और अनाज के बजाय अंडे या मछली से युक्त चीज़ें खाने की आदत डालें. साथ ही तले हुए अंडे या फिर घर का बना दही भी खा सकते हैं. 

आखिर में आपको ये बताना चाहेंगे कि आप चाहें तो मिठाई या केक भी खा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको एक उचित मात्रा में खाना होगा. 

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका