सदियों से रात में भी बिना लाइट के कैसे चमकता रहता है ताजमहल?

Akanksha Tiwari

‘ताज महल’, दुनिया का सातवां सबसे ख़ूबसूरत अजूबा. ताज महल (Taj Mahal) वो जादुई इमारत है, जिसे हर कोई पास से निहारना चाहता है. शाहजहां की ये अमानत बहुत से लोगों की मोहब्बत की गवाह भी है. ताजमहल जितना ख़ूबसूरत है, उतना ही रहस्यमी भी है. इस ऐतिहासिक इमारत के कई से ऐसे रहस्य हैं, जिन्हें अब तक सुलझाया नहीं जा सका है.

ये भी पढ़ें: ताजमहल या तेजोमहालय, आख़िर क्या है दुनिया के सातवें अजूबे की असल सच्चाई? 

britannica

अब तक हम आपसे ताज महल से जुड़ी कई जानकारी साझा भी करते आये हैं. आज भी हम आपको ताजमहल को लेकर वो बात बताने आये हैं, जिसके बारे में आपने अब तक ध्यान नहीं दिया होगा. क्या आपने कभी सोचा है कि सदियों बाद भी ताजमहल में कोई लाइट क्यों नहीं लगाई गई?

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि ताजमहल बिना सीमेंट के बना है, जानिए आख़िर इसका निर्माण कैसे हुआ था? 

wattpad

ताजमहल में क्यों नहीं लगी हैं लाइट्स?

हम सब जानते हैं कि ताजमहल को सफ़ेद संगमरमर पत्थर से बनाया गया है. साइंस के मुताबिक, सफ़ेद रंग लाइट को सबसे अधिक मात्रा में रिफ़्लेक्ट करता है. इसलिये अगर रात के समय ताज महल पर ब्राइट लाइट्स को डाला जाये, तो वो लाइट (Lights) को रिफ़्लेक्ट ज़रूर करेगा. इस कारण रात में ताजमहल काफ़ी ज़्यादा चमकेगा. इस कारण वहां मौजूद कीड़े-मकौड़े भी लाइट की तरफ़ आकर्षित होंगे.  

travelgenes

इसके साथ ही वो कीड़े ताजमहल की दीवारों पर भी आ चिपकेंगे. लाइट की वजह से इमारत पर चिपके ये कीड़े उसके पत्थरों को भी ख़राब कर सकते हैं. वैसे ही ताज महल प्रदूषण की वजह से काफ़ी ख़राब हो जाता रहा है. ऐसे में अगर वहां लाइट्स लगा दी जाती है, तो ताजमहल और ज़्यादा ख़राब हो जायेगा. ये बात हुई वैज्ञानिक कारण की.  

reddit

अब बात करते हैं Arcology की. Archaeologist के मुताबिक, ताजमहल को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया था कि ये इमारत चांद की रौशनी में चमके. इसलिये अगर ताजमहल में आर्टिफ़िशियल लाइट्स लगा दी जाती हैं, तो इसकी असल ख़ूबसूरती ख़त्म हो जायेगी.  

बस इन्हीं कारणों से आज तक तामहल में आर्टिफ़िशियल लाइट्स नहीं लगाई गई हैं. अगली बार आगरा (Agra) घूमने जाना, तो ध्यान देना.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका